LHC0088 • Yesterday 06:56 • views 659
भारत-नेपाल सीमा की फाइल फोटो।-जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। स्टेशन रोड पर 50 लाख रुपये बरामद होने के मामले में पुलिस ने पूछताछ के बाद दुकानदार को छोड़ दिया है। अब आयकर विभाग ने कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए दुकानदार से नकदी का लेखा-जोखा मांगा है, जिसे एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करना होगा। तय समय में संतोषजनक जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।रुपये नेपाल बार्डर पर क्यों भेजे जा रहे थे यह गुत्थी अब भी अनसुलझी है।
सबसे बड़ा सवाल अब भी कायम है कि यह नकदी नेपाल बार्डर की ओर क्यों भेजी जा रही थी? जांच एजेंसियों के मुताबिक इस बिंदु पर अब तक कोई ठोस जवाब सामने नहीं आया है। पूछताछ में रकम की आवाजाही को लेकर अलग-अलग दावे किए गए, लेकिन दस्तावेजी साक्ष्य न होने से संदेह और गहराता गया।उधर, राजघाट क्षेत्र में किराए पर रह रहे बीकानेर (राजस्थान) के व्यापारी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
जांच एजेंसियों का कहना है कि उनके मोबाइल फोन बंद हैं और बताए गए ठिकानों पर भी कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस संभावित ठिकानों, संपर्कों और लेन-देन से जुड़े नेटवर्क की छानबीन कर रही है। बीकानेर पुलिस को भी जानकारी दे दी गई है और अंतरराज्यीय समन्वय के जरिए तलाश तेज की गई है।
फिलहाल जांच तीन प्रमुख बिंदु जिसमें नकदी का स्रोत, उसका उद्देश्य और नेपाल सीमा से जुड़ा संभावित नेटवर्क है।आयकर विभाग की रिपोर्ट और तकनीकी जांच (सीडीआर, बैंकिंग ट्रेल, संपर्कों की पड़ताल) के निष्कर्ष आने के बाद ही अगली कार्रवाई तय होगी।
यह भी पढ़ें- Meta ने किया अलर्ट, कंट्रोल रूम की सूचना पर दौड़ी पुलिस, कमरे में सुरक्षित मिली युवती
यह है मामला
दो जनवरी 2026 की शाम गोरखपुर में रेलवे स्टेशन रोड पर पुलिस ने सिद्धार्थनगर के इटवा सहियापुर के रहने वाले दुकानदार राजीव जायसवाल उर्फ राजू को 50 लाख रुपये नकद के साथ संदिग्ध हालात में पकड़ा था। तलाशी के दौरान यह रकम एक बैग में मिली, जिसे वह रेलवे स्टेशन की ओर ले जा रहा था।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह नकदी नेपाल बार्डर की दिशा में भेजी जानी थी, लेकिन इसके स्रोत और उद्देश्य को लेकर कोई ठोस दस्तावेज पेश नहीं किए जा सके।पूछताछ में दुकानदार ने अलग-अलग बयान दिए, जिससे संदेह और गहराया। इसी आधार पर पुलिस ने मामले की जानकारी आयकर विभाग को दी।
आयकर टीम ने नकदी को जब्त कर लिया और दुकानदार को एक सप्ताह के भीतर रकम का पूरा हिसाब प्रस्तुत करने का नोटिस जारी किया। पूछताछ में सामने आया कि रुपये राजघाट क्षेत्र में किराए पर रह रहे बीकानेर (राजस्थान) के दो व्यापारियों का है। बरामदगी के बाद से उनके मोबाइल बंद हैं। |
|