search

Meta ने किया अलर्ट, कंट्रोल रूम की सूचना पर दौड़ी पुलिस, कमरे में सुरक्षित मिली युवती

cy520520 Yesterday 06:56 views 783
  

बिहार की रहने वाली है युवती, गुलरिहा क्षेत्र में स्थित होटल में करती है सेफ का काम। सांकेतिक तस्वीर



जागरण संवाददाता, गोरखपुर। पुरुष मित्र से प्रैंक करने के लिए एक युवती ने च्वींगम खाकर खुदकुशी का वीडियो बनाया। फिर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर दिया। साथ में मरने से संबंधित गाना भी पोस्ट किया। इस वीडियो को देख मेटा एआइ ने तत्काल लखनऊ पुलिस मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम में बैठी पुलिस को अलर्ट किया।

इसके बाद वहां की पुलिस ने गुलरिहा पुलिस को सूचना दी। फिर हल्का दारोगा राहुल कुमार व कांस्टेबल संदीप यादव लोकेशन ट्रेस करते हुए मौके पर पहुंचे तो युवती अपने कमरे पर मिली। पूछताछ करने पर उसने बताया कि पुरुष मित्र से उसने प्रैंक किया था। पुलिस ने युवती को आगे से ऐसा नहीं करने की हिदायत देकर छोड़ दिया।

बिहार के गोपालगंज जिले की रहने वाली युवती गुलरिहा क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है। वह क्षेत्र में स्थित एक होटल में सेफ का काम करती है। इसके साथ वह यूट्यूब, इंस्टाग्राम समेत अन्य इंटरनेट मीडिया पर सक्रिय रहते हुए वीडियो पोस्ट करती रहती है।

शुक्रवार को भी उसने एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। दोपहर एक बजे लखनऊ कंट्रोल रूम पुलिस को मेटा द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि एक युवती लाइव खुदकुशी करते हुए बैकग्राउंड गाना \“खबर मेरे मरने की सुनते ही देखो वो हाथों में मेहंदी रचाने लगे हैं\“ लगाकर वीडियो पोस्ट की है।

पोस्ट में लिखा है कि \“अगर हम मर जाए तो कोई यह मत कहना क्यों मरे हैं, वैसे ही सोच लेना की किस वजह से मरी हूं\“। मेटा से मिले अलर्ट के बाद लखनऊ कंट्रोल रूम ने इसकी सूचना गुलरिहा थाने पर दी और बताया कि उसके क्षेत्र में इस मोबाइल नंबर से खुदकुशी का लाइव वीडियो पोस्ट हुआ है।

यह भी पढ़ें- गोरखपुर सेल टैक्स भवन में भीषण आग, पूरा कार्यालय जलकर खाक

इधर, जानकारी मिलते ही गुलरिहा पुलिस जब लोकेशन को ट्रेस करते हुए पहुंची तो युवती अपने कमरे पर मिली। इससे पूछताछ में पता चला कि वह सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है। साथ ही एक होटल में सेफ का काम करती है। दोस्त से प्रैंक करने के लिए वह एक वीडियो बनाई थी।

खुदकुशी के प्रयास करने के इस वीडियो में उसने च्वींगम खाया था और इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट किया था। थाना प्रभारी गुलरिहा विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मेटा के अलर्ट के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो युवती अपने कमरे में सुरक्षित मिली। आगे से ऐसा वीडियो न पोस्ट करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145835

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com