जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। विधायक रामवीर सिंह ने कुंदरकी क्षेत्र में दो करोड़ 80 लाख लागत की सात सड़कों का भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया है।
बिस्कुट फैक्ट्री, नगला हाशा, डोमघर, मोहनपुर मार्ग और चामुंडा मंदिर शेखूपुर खास पहुंच कर गांगन मोड़ से शिव मंदिर संपर्क मार्ग का मरम्मत कार्य होगा।
अब्दुल्लापुर संपर्क मार्ग पर, नगला हाशा से इमरतपुर ऊधो मार्ग पर, मोहनपुर पीतपुर वाया जलालपुर खास लिंक मार्ग और रूपपुर-सैफपुर संपर्क मार्ग, कुंदरकी से ढकिया जुम्मा संपर्क मार्ग, शेखुपुर खास से ढकिया जुम्मा सम्पर्क मार्ग पर सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर संजय कश्यप, सहायक अभियंता सोमेंद्र सिंह, जेई शशिबाला, ग्राम प्रधान बबीता, अनिल कुमार, ग्राम प्रधान अब्दुल मलिक, रमन भूषण, नसीम खान सहित अन्य रहे। |