LHC0088 • Yesterday 17:13 • views 995
तारा सुतारिया-वीर पहाड़िया के ब्रेकअप रूमर्स ने उठाए एपी ढिल्लो पर सवाल/ फोटो- Instagram
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बीती रात एक ऐसी खबर आई, जिसने फैंस के दिलों को तोड़ दिया। वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया की लव स्टोरी के द एंड की खबरों पर उनके चाहने वाले यकीन नहीं कर पा रहे हैं। एपी ढिल्लो के मुंबई कॉन्सर्ट के कुछ दिनों बाद ही दोनों की ब्रेकअप की खबरों ने खूब जोर पकड़ा है।
हालांकि, वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया का ब्रेकअप की उड़ रही अफवाहों पर किसी तरह का रिएक्शन सामने नहीं आया है, लेकिन इस बीच एपी ढिल्लो जरूर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुके हैं। वह इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं, जहां फैंस ने सिंगर पर तीखें सवालों की बारिश कर दी है।
यूजर्स ने पूछे एपी ढिल्लो से ये कड़वे सवाल
दरअसल, जब ये कॉन्सर्ट चल रहा था, तो उस दौरान तारा-एपी की स्टेज पर क्लोजनेस को लेकर काफी ट्रोल किया गया था। अब कई यूजर्स को ऐसा लग रहा है कि कहीं इस कॉन्सर्ट की वजह से ही तो दोनों का ब्रेकअप नहीं हुआ है। एक यूजर ने लिखा, “रूमर्स बढ़ते ही जा रहे हैं, प्रेशर बिल्ड हो रहा है, रिलेशनशिप खत्म।“
यह भी पढ़ें- अधूरा रह गया Tara Sutaria का प्यार, कॉन्सर्ट विवाद के कुछ दिन बाद वीर पहाड़िया संग हुआ ब्रेकअप?
दूसरे यूजर ने लिखा, “सवाल सबका वही है कि आखिर गलती किसकी है।“ एक अन्य यूजर ने लिखा, “तारा ने ढिल्लो के साथ डांस किया और उन्हें किस भी किया। सोशल मीडिया पर इसे ही उनके ब्रेकअप का कारण बताया जा रहा है।“
कॉन्सर्ट से वायरल हुई थीं कई वीडियो
बीते साल 26 दिसंबर को एपी ढिल्लो का मुंबई में कॉन्सर्ट हुआ था, जहां स्टेज पर तारा सुतारिया खास मेहमान बनकर आईं। जहां तारा को देखकर उनके कई फैंस खुश हुए, तो वहीं कुछ को ऐसा लगा कि एपी ढिल्लो के साथ उनकी क्लोजनेस काफी ज्यादा है। एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर तारा और एपी की वीडियो वायरल हुई, वहीं दूसरी तरफ वीर पहाड़िया का सीरियस वीडियो भी सामने आया, जिसकी वजह से टॉक्सिक एक्ट्रेस को काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी।
हालांकि, जब पूरी क्लिप सामने आई, तो कहानी कुछ और ही निकली। वीर ने वीडियो शेयर कर बताया कि वह तारा और एपी ढिल्लो के डांस से इनसिक्योर नहीं थे, बल्कि उन्हें चीयर कर रहे थे। तारा ने भी बिना किसी का नाम लिए उनके खिलाफ नेगेटिव पीआर करने वालों को लताड़ लगाई थी।
यह भी पढ़ें- KISS कंट्रोवर्सी के बीच किसका कत्ल करने निकलीं Tara Sutaria? बंदूक संग एक्ट्रेस का टॉक्सिक लुक हुआ वायरल |
|