हिंदू संगठनों ने की कार्रवाई की मांग
संवाद सूत्र, भितहा। गंडक पार भितहा प्रखंड अंतर्गत बिहार–उत्तर प्रदेश सीमा क्षेत्र के कुछ गांवों में कथित रूप से ईसाई मिशन की आड़ में मतांतरण गतिविधियां संचालित किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
आरोप है कि कुछ लोग चोरी-छिपे चर्च की आड़ में भोले-भाले ग्रामीणों, खासकर महिलाओं को झाड़-फूंक व इलाज का झांसा देकर मोटी रकम वसूल रहे हैं और साथ ही मतांतरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस मामले को लेकर क्षेत्र में सामाजिक तनाव की स्थिति बनती जा रही है।
मतांतरण गतिविधियों के खिलाफ जोरदार विरोध
इसी को लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल सहित कई राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने बीते दिनों भितहा प्रखंड के विभिन्न इलाकों में कथित मतांतरण गतिविधियों के खिलाफ जोरदार विरोध किया था। बजरंग दल व अन्य दलों के दर्जनों कार्यकर्ता अंचल कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए अंचलाधिकारी को एक लिखित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई। इसके साथ ही स्थानीय थाना को भी लिखित शिकायत देकर त्वरित कार्रवाई की मांग की गई है।
प्रदर्शन में लोजपा (रा.) बगहा के जिला अध्यक्ष ई. परितोष कुमार राय, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विनय यादव, लोजपा (रा.) के जिला उपाध्यक्ष संतराज गुप्ता, संजय मिश्रा, लोजपा (रा.) भितहां के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास कुशवाहा शामिल रहे।
इसके अलावा बजरंग दल अध्यक्ष नितीश पटेल, हिंदू वाहिनी संगठन के महामंत्री मुकेश गोड़, जिलाध्यक्ष मनिंदर पांडेय, जिला मंत्री अर्पित राय, जिला गौरक्षा प्रमुख बबलू कुशवाहा सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी शामिल रहे।
पुलिस से छिपकर इन गतिविधियों का संचालन
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि स्थानीय थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में पहले से ही ऐसे कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया गया है, इसके बावजूद कुछ लोग पुलिस से छिपकर इन गतिविधियों का संचालन कर रहे थे।
इस संबंध में भितहा के अंचलाधिकारी मनोरंजन शुक्ला ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और संबंधित लोगों को नोटिस जारी किया गया है। पूरे मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं थानाध्यक्ष अभिलाष कुमार झा ने कहा कि थाना क्षेत्र में कहीं भी इस तरह की गतिविधियों की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। किसी भी सूरत में ऐसी कुप्रथाओं को पनपने नहीं दिया जाएगा। |