हल्द्वानी के जज फार्म में मृतक नितिन के पिता से मिलते कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता नीरज तिवारी। सौ. नीरज
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। नए साल के दिन हत्यारोपित पार्षद के होटल में दरम्वाल नाम के एक व्यक्ति की रात में कमरा लेने को लेकर विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि दरम्वाल नशे में कमरा लेने गया था। जिसपर होटल के रिसेप्शनिस्ट यानी पार्षद के भतीजे ने उसे कमरा देने से इंकार कर दिया था। जिसपर दोनों के बीच लड़ाई हो गई थी।
विवाद में पार्षद का बेटा जय भी पहुंच गया। जिसपर जय ने दरम्वाल के साथ मारपीट कर दी। इसपर दरम्वाल ने उसे देख लूंगा कहकर धमकी दी थी। इसी विवाद के चलते रविवार की रात पार्षद अमित बिष्ट ने नितिन लोहनी व कमल भंडारी पर दरम्वाल के गुंडे कहकर फायर झोंक दिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि दरम्वाल जाति के एक शख्स व हत्या में शामिल जय बिष्ट जज फार्म निवासी मृतक नितिन लोहनी व कमल भंडारी कामन फ्रेंड हैं। दोनों के बीच न्यू ईयर के दिन हुई लड़ाई का वह समझौता कराने के लिए पार्षद अमित बिष्ट के घर गए थे। जिसपर कमल भंडारी ने डोरबेल बजाकर पार्षद को नमस्ते भी किया था। लेकिन पार्षद ने बिना कोई सोचे समझे उनपर फायर झोंक दिया।
पार्षद अमित बिष्ट की सनक और हनक में 22 वर्षीय नितिन लोहनी की जान ले ली। हाल यह है कि आज नितिन लोहनी के परिवार में मातम छाया हुआ है। मां मीरा व पिता कैलाश लोहनी छोटे बेटे नितिन की मौत के बाद पूरा टूट चुके हैं। हालांकि पुलिस नितिन के मौत के कारणों की वजह की हर एंगल से जांच करने में जुटी हुई है।
अमित के 19 वर्षीय बेटे जय बिष्ट के पास मिली विदेशी पिस्टल की भी जांच की जा रही है।जिससे पता लगा जाएगा कि उस रात जय ने भी फायरिंग की थी या नहीं। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने कहा कि गोली कांड से पहले न्यू ईयर के दिन अमित के बेटे जय का होटल में दरम्वाल नाम के शख्स से झगड़ा हुआ था। अमित ने तहस में आकर बिना सोचे समझे नितिन की हत्या कर दी। पुलिस सभी पहलुओं से इस मामले की गहन जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- मेहंदी की तरह हाथों पर नकल लिखकर लाई छात्रा को पकड़ा, कुमाऊं विश्वविद्यालय में मची सनसनी
मेरे बेटे की हत्या कर दी गई, यह लड़ाई इंसाफ की
गुरुवार को सी-ब्लाक जज फार्म निवासी मृतक नितिन के पिता पुरोहित कैलाश लोहनी से कांग्रेस प्रदेश वक्ता नीरज तिवारी ने मुलाकात की। इस दौरान कैलाश लोहनी ने उनसे कहा कि मेरे बेटे की हत्या कर दी गई है।
यह लड़ाई किसी पार्टी की नहीं, बल्कि इंसाफ की है। क्या आप लोग मेरा साथ दोगे। इसपर नीरज ने उनसके कहा कि वह उनके साथ हर परिस्थितियों में खड़े हैं। चेताया कि प्रदेश में अपराधियों को राजनैतिक संरक्षण मिल रहा है। इस वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। |
|