मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से किया गया बाहर
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बीसीसाआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्देश देते हुए बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर करवा दिया था। इसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों में काफी खटास आ गई थी। बांग्लादेश को ये फैसला रास नहीं आया था। इस बीच बांग्लादेश में कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि दोनों देशों के बीच माहौल बिगड़ने के बाद इसे सुधारने के लिए बीसीसीआई ने मुस्ताफिजुर को दोबारा आईपीएल में बुलाया है। अब इन खबरों पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को देखते हुए भारत में काफी गुस्सा है और इसलिए रहमान का आईपीएल में आने को लेकर विरोध किया गया था। इसी माहौल को देखते हुए बीसीसीआई ने फैसला किया है कि वह रहमान को आईपीएल नहीं खेलने देगा।
क्या है सच्चाई?
बीसीसीआई के फैसले पर कई लोगों ने खुशी जाहिर की तो कई ने कहा कि खेल को राजनीति से दूर रखना बेहतर कदम है। बांग्लादेश में तो कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा कर दिया गया कि बीसीसीआई ने संबंध सुधारने के लिए मुस्ताफिजुर रहमान को वापस बुलाया है। बीसीबी अध्यक्ष अमिनुल इस्लाम बुलबुल ने हालांकि इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि दोनों बोर्डों के बीच इस तरह की कोई बातचीत नहीं हुई है।
अजेकर अखबार के मुताबिक बुलबुल ने कहा, “मुस्ताफिजुर के आईपीएल में वापसी को लेकर दोनों बोर्डों के बीच किसी तरह की बातचीत नहीं हुई है। मैंने अपने बोर्ड में भी किसी से इस तरह की बात नहीं की है। इन खबरों में किसी तरह की सच्चाई नहीं है।“
बांग्लादेश ने उठाया ये कदम
मुस्ताफिजुर के हटाए जाने के बाद बांग्लादेश ने अपने देश में आईपीएल के प्रसारण पर बैन लगाया है। इसके अलावा उसने अगले महीने से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मैच भारत में खेलने से मना कर दिया है। उसने कहा है कि सुरक्षा के लिहाज से उसकी टीम के लिए मैच भारत में खेलना सही नहीं है और इसलिए मैचों को श्रीलंका में आयोजित किया जाए। इस बारे में उसने आईसीसी से भी बात की है, लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2026 को लेकर बैकफुट पर बांग्लादेश बोर्ड, मैचों का स्थान बदलने के लिए BCB ने फिर लिखा लेटर
यह भी पढ़ें- \“सुरक्षा, सम्मान और गरिमा से कोई समझौता नहीं\“, भारत आने के लिए तैयार नहीं बांग्लादेश; अपने फैसले पर अड़ा |
|