प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। डाक विभाग नैनीताल मंडल ने छात्रों के हित के लिए स्टूडेंट पार्सल डिस्काउंट स्कीम शुरू की है। इसमें छात्रों को पार्सल बुकिंग पर डाक शुल्क में 10 प्रतिशत की छूट मिलनी है।
नए साल पर यह योजना डाकघरों में लागू हुई है। ऐसे छात्र-छात्राएं किताबें, प्रोजेक्ट, स्टेशनरी व निजी सामान अपने शिक्षण संस्थानों को सस्ते में भेज सकते हैं। इससे छात्रों पर आर्थिक बोझ कम होगा।
इस वर्ष से नैनीताल मंडल के डाकघरों में छात्रों के लिए पार्सल डिस्काउंट योजना लागू की गई है। अक्सर छात्र-छात्राएं कॉलेज, यूनिवर्सिटी में अपने प्रोजेक्ट, किताबें, कोई फार्म आदि भेजते हैं। सरकारी पार्सल सेवा के लिए विद्यार्थी डाकघरों में जाते हैं। ऐसे में दूरी के हिसाब से पार्सल डिलिवरी रेट बढ़ते हैं। जिससे कई बार विद्यार्थियों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता है।
इसको देखते हुए डाक विभाग अब छात्रों को अपने शैक्षणिक संस्थानों में पार्सल भेजने पर 10 प्रतिशत की छूट देगा। यह छूट देशभर के सभी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थानों सरकारी व निजी स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को मिलेगी।
प्रवर डाक अधीक्षक नैनीताल मंडल अमित दत्त ने बताया कि इसका लाभ लेने के लिए छात्रों को डाकघर के पार्सल काउंटर पर बुकिंग के समय अपने शैक्षणिक संस्थान से मिला वैध पहचान पत्र (आईडी कार्ड) दिखाना होगा।
यह योजना केवल स्पीड पोस्ट पार्सल (रिटेल) व इंडिया पोस्ट पार्सल (रिटेल) पर ही लागू है। इसका उद्देश्य छात्रों को किफायती, सुलभ व विश्वसनीय पार्सल सेवा उपलब्ध कराना है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में टूरिज्म और हॉस्पिटेलिटी के क्षेत्र में खुलेंगे रोजगार के द्वार, छात्रों के प्लेसमेंट की प्रक्रिया होगी तेज |
|