search

मतांतरण और दुष्कर्म का आरोपित फरार डॉक्टर जांच में दोषी, रद होगा दाखिला

LHC0088 Yesterday 13:56 views 698
  

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी-जूनियर रेजिडेंट रमीजुद्दीन  



जागरण संवाददाता, लखनऊ : किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में यौन शोषण व मतांतरण के आरोपों के बाद से फरार पचास हजार के इनामी जूनियर रेजिडेंट रमीजुद्दीन पर शिकंजा कसता जा रहा है। जांच कर रही सात सदस्यीय विशाखा कमेटी ने रमीजुद्दीन पर लगे सभी आरोपों को सही पाया है।

जांच पूरी कर बुधवार को कमेटी ने रिपोर्ट कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद को सौंप दी है। अब डॉक्टर रमीजुद्दीन का दाखिला रद होना तय माना जा रहा है। लव जिहाद के इस मामले की त्रिस्तरीय जांच हो रही है। पूर्व डीजीपी भावेश सिंह की अध्यक्षता वाली सात सदस्यीय कमेटी के अलावा पुलिस की जांच भी चल रही है।

सूत्रों का कहना है कि केजीएमयू प्रशासन विशाखा कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार को डीजीएमई (डायरेक्टर जनरल आफ मेडिकल एजुकेशन) को जूनियर रेजिडेंट के निष्कासन का प्रस्ताव शासन भेजने की तैयारी में है। पीड़िता की ओर से लगाए गए आरोप की बिंदुवार जांच की गई।

महिला रेजिडेंट ने विवाह की बात छिपाना, अश्लील वीडियो प्रचिलित करने की धमकी देना, दुष्कर्म, ब्लैक मेल करने और गर्भपात कराने के गंभीर आरोप लगाए थे। सात सदस्यीय विशाखा कमेटी ने करीब 15 दिन में जांच पूरी की। पीड़िता और विभाग के डाक्टरों व स्टाफ के बयान और सुबूत के आधार पर आरोपित जूनियर रेजिडेंट को दोषी पाया गया है। हालांकि, कमेटी आरोपित का बयान नहीं दर्ज कर पाई है, क्योंकि वह मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही फरार है।
केजीएमयू के एक अधिकारी के अनुसार, फिलहाल अब तक मिले जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपित जेआर का दाखिला रद होना तय है।
शीर्ष अधिकारियों ने की बैठक

केजीएमयू के एक अधिकारी के अनुसार, फिलहाल अब तक मिले जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपित जेआर का दाखिला रद होना तय है। रिपोर्ट को लेकर केजीएमयू के शीर्ष अधिकारियों ने बुधवार को देर तक बैठक की। आरोपित जेआर को नीट पीजी के जरिए केजीएमयू के एमडी पैथोलाजी में दाखिला मिला था। विश्वविद्यालय प्रशासन चिकित्सा शिक्षा विभाग के डीजी से दाखिला रद करने की सिफारिश करेगा, जिसके बाद डीजीएमई की ओर से नीट कराने वाली संस्था और एनएमसी (नेशनल मेडिकल कमीशन) को पत्र भेजकर दाखिला खत्म किया जा सकेगा।  
डॉक्टर रमीजुद्दीन के घर पर कुर्की नोटिस

लखनऊ पुलिस ने किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) लखनऊ के जूनियर रेजीडेंट डॉक्टर रमीजुद्दीन नायक की संपत्ति कुर्क करने से पहले ‍उत्तराखंड में ऊधम सिंह नगर के खटीमा के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है। डॉक्टर रमीजुद्दीन पर शादी का झांसा देकर महिला डाक्टर का यौन शोषण करने व गर्भपात कराने का आरोप है। वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। लखनऊ पुलिस उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर चुकी है।

  

आरोपित के खटीमा के वार्ड 14 स्थित घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा करती पुलिस: जागरण

लखनऊ चौक कोतवाली पुलिस के उपनिरीक्षक विक्रांत सिंघाल एवं आरक्षी विक्रम सिंह बुधवार को खटीमा कोतवाली पहुंचे। उन्होंने स्थानीय पुलिस को साथ लेकर आरोपित रमीजुद्दीन के वार्ड 14 के घर पर दबिश दी लेकिन घर पर ताला लटका हुआ मिला। पुलिसकर्मियों ने न्यायालय के आदेश पर उसके घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। उसके विरुद्ध लखनऊ में चौक कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी पंजीकृत की है।
आरोपित की तलाश में पीलीभीत में भी दबिश

आरोपित रमीजुद्दीन नायक की तलाश में पुलिस ने न्यूरिया में उसके घर में छापेमारी की। वह नहीं मिला तो पुलिस उसके दरवाजे पर नोटिस चस्पा कर टीम लौट गई। बुधवार को पुलिस ने बताया कि धारा-88 के अंतर्गत नोटिस चस्पा होने के बाद भी यदि उसने आत्मसमर्पण नहीं किया तो कुर्की की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। डा. रमीज की तलाश में मंगलवार रात चौक कोतवाली के दारोगा विक्रांग सिंघाल और तेज कुमार शुक्ला पहुंचे थे।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147136

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com