search

कामाख्या एक्सप्रेस में लूटपाट, चैन पुलिंग कर फरार हुए बदमाश, चार कोचों के यात्रियों का सामान गायब

LHC0088 Yesterday 10:26 views 256
  

कामाख्या एक्सप्रेस



जागरण संवाददाता, पटना। जोधपुर से कामाख्या जा रही 15623 डाउन कामाख्या एक्सप्रेस में गुरुवार की सुबह चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। ट्रेन के हरदास बीघा स्टेशन के पास सुबह करीब साढ़े चार बजे अज्ञात बदमाशों ने एक साथ चार अलग-अलग कोचों में यात्रा कर रहे यात्रियों को निशाना बनाया। यात्रियों के पर्स और अन्य कीमती सामान चुराने के बाद बदमाशों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रुकवाई और फरार हो गए, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार यह वारदात ट्रेन के बी-1, बी-6, ए-1 और ए-2 कोच में हुई। इन कोचों में सफर कर रहे कम से कम चार यात्रियों के पर्स और सामान चोरी होने की पुष्टि हुई है। यात्रियों ने बताया कि घटना के वक्त अधिकांश लोग गहरी नींद में थे, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।

जोधपुर से कामाख्या की यात्रा कर रहे कमलेश कुमार ने सबसे पहले इस घटना की सूचना रेल मदद के माध्यम से दी। इसके बाद शिकायत आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) तक पहुंची।

पीड़ित यात्री के अनुसार चोरी गए पर्स में नकदी के साथ जरूरी कागजात और निजी सामान भी था। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी गई।

बताया जा रहा है कि ट्रेन पटना के बाद न्यू बरौनी स्टेशन पर रुकती है, लेकिन उससे पहले ही बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे।

यात्रियों ने आरोप लगाया कि ट्रेन में सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नहीं थी और रात के समय निगरानी के अभाव में ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

आरपीएफ ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन के आधार पर छानबीन की जा रही है। संबंधित कोचों के यात्रियों से पूछताछ की जा रही है और आसपास के रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

साथ ही, चेन पुलिंग के स्थान के आधार पर संदिग्धों की तलाश तेज कर दी गई है।

इस घटना के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल है। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से रात के समय ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ाने, गश्त तेज करने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने की मांग की है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: casino yacht Next threads: omni slots casino
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147059

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com