Faridabad Rape Case: फरीदाबाद से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक राष्ट्रीय शूटिंग कोच पर 17 साल की राष्ट्रीय स्तर की शूटर से एक होटल के कमरे में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि कोच ने खिलाड़ी का प्रदर्शन जांचने के बहाने उसे होटल में बुलाया था। पुलिस ने यह भी बताया कि इस मामले में यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया गया है।
शिकायत के अनुसार, नाबालिग खिलाड़ी ने बताया कि यह घटना 16 दिसंबर को फरीदाबाद में हुई। उस समय दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में शूटिंग चैंपियनशिप चल रही थी।
पुलिस के अनुसार, कोच फरीदाबाद के सूरजकुंड इलाके के एक होटल में ठहरा हुआ था। आरोप है कि प्रतियोगिता के बाद उसने खिलाड़ी का प्रदर्शन देखने के बहाने उसे होटल की लॉबी में बुलाया।
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/ladakh-unrest-supreme-court-scrutiny-of-sonam-wangchuk-s-nsa-detention-today-article-2333571.html]Sonam Wangchuk: सोनम वांगचुक पर लगे NSA को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई आज, लद्दाख में तनाव बरकरार अपडेटेड Jan 08, 2026 पर 9:09 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/20-senior-ips-officers-transferred-in-up-aparna-kumar-becomes-lucknow-first-woman-joint-police-commissioner-article-2333441.html]UP IPS Transfer: यूपी में 20 सीनियर IPS अफसरों का तबादला, अपर्णा कुमार बनीं लखनऊ की पहली महिला ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अपडेटेड Jan 08, 2026 पर 7:36 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/delhi-ncr-pollution-aqi-today-8-january-air-quality-chokes-under-hazardous-air-imd-issues-yellow-alert-dense-fog-article-2333442.html]Delhi AQI: दिल्ली में प्रदूषण और कोहरे का डबल अटैक, AQI 400 पार; घने कोहरे ने फ्लाइट्स और ट्रेनों पर लगाया ब्रेक अपडेटेड Jan 08, 2026 पर 7:36 AM
पीड़िता ने बताया कि कोच ने उस पर दबाव डालकर उसे होटल के कमरे में अपने साथ चलने को मजबूर किया, जहां उसने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि कोच ने उसे धमकी दी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उसका करियर हमेशा के लिए बर्बाद कर देगा और उसके परिवार को भी नुकसान पहुंचाएगा।
हालांकि, शिकायत के आधार पर पुलिस ने POCSO एक्ट की धारा 6 के साथ-साथ भारतीय दंड संहिता की धराओं के तहत FIR दर्ज कर लिया है।
जांच में जुटी पुलिस
फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता यशपाल सिंह ने कहा कि मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और होटल व आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज, कॉल रिकॉर्ड्स, ट्रैवल हिस्ट्री, और इलेक्ट्रॉनिक तथा फोरेंसिक साक्ष्य को जुटाने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा, होटल कर्मचारियों और अन्य संभावित गवाहों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: UP IPS Transfer: यूपी में 20 सीनियर IPS अफसरों का तबादला, अपर्णा कुमार बनीं लखनऊ की पहली महिला ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर |
|