Delhi AQI Today: आज गुरुवार, 8 जनवरी की सुबह दिल्ली-NCR के निवासियों के लिए \“दोहरी मार\“ लेकर आई है। एक तरफ कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने विजिबिलिटी को शून्य के करीब पहुंचा दिया है, तो दूसरी तरफ जहरीली हवा ने हेल्थ इमरजेंसी जैसी स्थिति पैदा कर दी है। मौसम विभाग (IMD) ने 11 जनवरी तक घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) आज सुबह 401 (गंभीर श्रेणी) दर्ज किया गया।
PM2.5 का स्तर 251 और PM10 का स्तर 336 तक पहुंच गया है। 37 में से 19 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर हवा \“खतरनाक\“ स्तर पर है। डॉक्टरों ने फेफड़ों और हृदय रोगियों, बुजुर्गों और बच्चों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी है।
IGI एयरपोर्ट पर कोहरे का कहर
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/national-shooting-coach-accused-of-rape-after-being-called-to-a-hotel-on-the-pretext-of-performance-testing-article-2333508.html]Faridabad Rape Case: प्रदर्शन जांच के बहाने होटल बुलाया, फिर किया दुष्कर्म, राष्ट्रीय शूटिंग कोच पर नाबालिग एथलीट ने लगाए गंभीर आरोप अपडेटेड Jan 08, 2026 पर 8:28 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/20-senior-ips-officers-transferred-in-up-aparna-kumar-becomes-lucknow-first-woman-joint-police-commissioner-article-2333441.html]UP IPS Transfer: यूपी में 20 सीनियर IPS अफसरों का तबादला, अपर्णा कुमार बनीं लखनऊ की पहली महिला ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर अपडेटेड Jan 08, 2026 पर 7:36 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/cold-wave-alert-get-ready-for-intense-cold-in-north-india-temperatures-will-drop-along-with-dense-fog-imd-issues-warning-article-2333436.html]उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के लिए हो जाएं तैयार! घरे कोहरे के साथ गिरेगा पारा, IMD ने जारी की चेतावनी अपडेटेड Jan 07, 2026 पर 11:34 PM
घने कोहरे के कारण इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। विजिबिलिटी घटकर 200 मीटर रह जाने के कारण कई उड़ानों में देरी हुई है। इंडिगो और एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली आने वाली दर्जनों ट्रेनें देरी से चल रही हैं। सड़कों पर विजिबिलिटी कम होने से ट्रैफिक की रफ्तार धीमी पड़ गई है।
11 जनवरी तक \“येलो अलर्ट\“
IMD के अनुसार, उत्तर भारत में फिलहाल ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। न्यूनतम तापमान 6-8°C और अधिकतम 18°C के आसपास रहने का अनुमान है।दिल्ली के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में भी भीषण कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।
स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए जरूरी कदम
- सुबह और शाम की सैर से बचें।
- बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से N95 मास्क का उपयोग करें।
- एयरलाइंस और रेलवे की वेबसाइट पर अपनी यात्रा का स्टेटस चेक करके ही घर से निकलें।
|
|