प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, रायबरेली। जनपद के 2271 परिषदीय विद्यालयों में वार्षिकोत्सव एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। शासन ने वार्षिकोत्सव के लिए 27 लाख, 44 हजार, 400 व खेल उत्सव के लिए छह लाख 86 हजार सौ रुपये बजट का आवंटन किया है।
बच्चों के सर्वांगीण विकास, अनुशासन व टीम भावना जाग्रत करने के लिए 31 जनवरी तक विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके तहत वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा, इसमें बच्चों द्वारा नाटक का मंचन, भाषण, वाद-विवाद, लेखन, ड्राइंग, पेंटिंग, रंगोली, एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
इसके अतिरिक्त बच्चों द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं के स्टॉल लगाए जाएंगे। खेल उत्सव में कक्षा तीन से पांच तक 50 व 100 मीटर और कक्षा पांच से आठ तक के बच्चों के लिए 100 से 200 मीटर दौड़ का आयोजन होगा। सभी बच्चों के लिए 100 मीटर की चार रिले रेस प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
संभव होने पर अभिभावकों के लिए भी खेलकूद का आयोजन किया जा सकेगा। प्रतियोगिता में विजयी बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त नामांकित बच्चों में से सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्र-छत्राओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा।
वार्षिकोत्सव के लिए प्रति विद्यालय 1200 रुपये व खेल उत्सव के लिए तीन सौ रुपये व्यय होंगे। 27 लाख, 44 हजार, 400 व खेल उत्सव डायट के प्राचार्य, बेसिक शिक्षाधिकारी, एआरपी, खंड शिक्षाधिकारी व जिला समन्वयक द्वारा विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रम की निगरानी करेंगे।
यह भी पढ़ें- यूपी में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को ठंड से बचाने की पहल, मिड डे मील में दिए जाएंगे बाजरे के लड्डू और गजक |