search

बिजनौर अस्पताल के संचालक पर FIR की तैयारी, सील तोड़कर किए थे दो महिलाओं के ऑपरेशन

Chikheang The day before yesterday 22:35 views 691
  

प्रतीकात्‍मक च‍ित्र



संवाद सहयोगी, जागरण, मंडी धनौरा। स्वास्थ्य विभाग की सख्ती के बावजूद अवैध अस्पताल संचालकों की मनमानी जारी है। शेरपुर मार्ग स्थित बिजनौर अस्पताल में सील की गई आपरेशन थिएटर (ओटी) में दो महिलाओं के आपरेशन करने के मामले में संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए चिकित्साधीक्षक ने पुलिस को तहरीर दी है। साथ ही पुलिस को ओटी सील किए गए सभी आठ अस्पतालों की सूची भी सौंपी गई है, जिन पर अब निगरानी रखी जाएगी।

गत मंगलवार को डा. राहुल कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील की गई ओटी वाले अस्पतालों का निरीक्षण किया। इस दौरान बिजनौर अस्पताल में दो महिला मरीज, हिना और काजल, भर्ती मिलीं, जिनका आपरेशन सील ओटी में किया गया था। टीम के पहुंचते ही अस्पताल का संचालक मौके से फरार हो गया।

दोनों मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले माधव नर्सिंग होम में सील ओटी में आपरेशन के बाद एक महिला की मौत का मामला भी सामने आया था, जिसके बाद 30 दिसंबर को शहर में अभियान चलाकर आठ अस्पतालों की ओटी सील की गई थी।

इसके बावजूद, अस्पताल संचालक नियमों की अनदेखी कर बेखौफ आपरेशन करवा रहे हैं। चिकित्साधीक्षक डा. राहुल कुमार ने इस गंभीर मामले को ध्यान में रखते हुए बिजनौर अस्पताल के संचालक रंजीत कुमार के खिलाफ मेडिकल एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।
इन अस्पतालों की ओटी सील कर तलब किए थे अभिलेख

स्वास्थ्य विभाग ने 30 दिसंबर को अभियान चलाकर धन्वंतरी हास्पिटल, अनमोल हास्पिटल, सहारा हास्पिटल, ग्रीन हास्पिटल, मुस्कान हास्पिटल, श्री श्याम हास्पिटल, शिक्षा अस्पताल और श्री राम हास्पिटल में संचालित ओटी को सील किया था। साथ ही नोटिस जारी कर आवश्यक दस्तावेज भी तलब किए गए थे। चिकित्सक ने बताया कि इस संबंध में आलाधिकारियों को सूचित किया गया है और थाने में भी इसकी जानकारी लिखित रूप में दी गई है।

  


ओटी की सील तोड़कर आपरेशन करने के मामले में संचालक रंजीत के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। अब पुलिस ही मामले में अगली कार्रवाई करेगी।

- डा. राहुल कुमार, चिकित्साधीक्षक, मंडी धनौरा।





यह भी पढ़ें- अमरोहा में हाईवे क‍िनारे गेस्ट हाउस में एसडीएम और सीओ ने एक साथ मारा छापा, पकड़े गए लड़के और लड़क‍ियां; मची खलबली
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149000

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com