search

प्री बोर्ड परीक्षा में कम अंक आना असफलता नहीं, सुधार व सीखने का अवसर

Chikheang 5 day(s) ago views 118
  

प्रतीकात्मक फोटो  



जागरण संवाददाता, मेरठ। यूपी बोर्ड की वर्ष-26 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की प्री-बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो रही हैं। यह परीक्षाएं 16 जनवरी तक चलेंगी। पहली बार प्री बोर्ड परीक्षाएं भी बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर हो रही हैं। वहीं, बोर्ड प्रश्नपत्रों से ही यह परीक्षाएं कराई जा रही हैं।

मंडलीय मनोवैज्ञानिक कीर्ति का कहना है कि प्री बोर्ड परीक्षा में कम अंक आना असफलता नहीं। वरन यह अगली मुख्य परीक्षा के लिए सुधार एवं सीखने का स्वर्णिम अवसर है। उनका कहना है कि प्री-बोर्ड परीक्षा में सफलता केवल पढ़ाई पर नहीं, बल्कि सही मानसिक तैयारी पर भी निर्भर करती है। सकारात्मक सोच, संतुलित दिनचर्या और आत्मविश्वास विद्यार्थियों को तनावमुक्त रखकर बेहतर प्रदर्शन की ओर ले जाते हैं।
डर नहीं, सही सोच अपनाएं

प्री-बोर्ड परीक्षा को लेकर भी परीक्षार्थियों में घबराहट और भय होना स्वाभाविक है, लेकिन यह समझना आवश्यक है कि यह परीक्षा अंतिम नहीं बल्कि अभ्यास का एक महत्वपूर्ण चरण है। इसका उद्देश्य परीक्षार्थियों को उनकी तैयारी का वास्तविक आकलन कराने और कमियों को पहचानने में सहायता करना है। यदि इसमें अपेक्षित अंक न भी आएं तो इसे असफलता मानने के बजाय सीखने का बेहतर अवसर समझना चाहिए।
सकारात्मक आत्म-संवाद विकसित करें

परीक्षार्थियों का दिमाग वही मानता है, जो वे बार-बार खुद से कहते हैं। इसलिए नकारात्मक विचारों से बचते हुए सकारात्मक वाक्यों जैसे “मैंने मेहनत की है” और “मैं बेहतर कर सकता व सकती हूँ” को अपनाना चाहिए। यह आत्मविश्वास बढ़ाता है और परीक्षा के समय डर को कम करता है।
व्यवहारिक समय-सारिणी

पढ़ाई के लिए एक संतुलित और व्यवहारिक टाइम टेबल बनाना अत्यंत आवश्यक है। लगातार लंबे समय तक पढ़ने के बजाय 45–50 मिनट की पढ़ाई और छोटे ब्रेक दिमाग को सक्रिय रखते हैं। कठिन विषयों को उस समय पढ़ना चाहिए जब एकाग्रता अधिक हो, जिससे सीखने की क्षमता बेहतर होती है।
तुलना से दूरी बनाए रखें

अक्सर परीक्षार्थी अपने अंकों और तैयारी की तुलना दूसरों से करने लगते हैं, जिससे तनाव और आत्म-संदेह बढ़ता है। यह समझना जरूरी है कि हर विद्यार्थी की क्षमता, रुचि और सीखने की गति अलग होती है। तुलना करने के बजाय अपने लक्ष्य और प्रगति पर ध्यान देना मानसिक रूप से अधिक स्वस्थ रहता है।
तनाव और घबराहट को नियंत्रित करें

परीक्षा के दबाव में घबराहट होना सामान्य है, लेकिन सरल श्वास-प्रश्वास तकनीकों जैसे गहरी सांस लेना मन को शांत करने में सहायक होता है। नियमित रूप से कुछ मिनटों का ध्यान या गहरी सांस का अभ्यास एकाग्रता बढ़ाता है और मानसिक संतुलन बनाए रखता है।
नींद और पोषण का रखें ध्यान

परीक्षा के समय कई विद्यार्थी नींद और भोजन की अनदेखी कर देते हैं, जिसका सीधा असर स्मरण शक्ति और एकाग्रता पर पड़ता है। पर्याप्त नींद और हल्का, पौष्टिक भोजन दिमाग को सक्रिय और शांत बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
परीक्षा से एक दिन पहले संयम रखें

प्री-बोर्ड परीक्षा से एक दिन पहले केवल पढ़े हुए विषयों का दोहराव करना चाहिए और नए टापिक पढ़ने से बचना चाहिए। इस दिन मन को शांत रखना, मोबाइल से दूरी बनाना और आत्मविश्वास बनाए रखना परीक्षा के लिए लाभकारी होता है।
गलतियों को सीख में बदलें

प्री-बोर्ड में कम अंक आना निराशाजनक लग सकता है, लेकिन इसे आत्म-आलोचना का कारण नहीं बनाना चाहिए। यह परीक्षा विद्यार्थियों को अपनी गलतियों से सीखने और उन्हें सुधारने का अवसर देती है। सही दृष्टिकोण अपनाने से यही अनुभव आगे की बोर्ड परीक्षा में सफलता की नींव बनता है।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
149638

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com