होटल पर काम करने वाले एक कारीगर द्वारा थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल।
संवाद सहयोगी, दनकौर। कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में स्थित एक होटल पर काम करने वाले एक कारीगर द्वारा थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि प्रसारित वीडियो शनिवार रात का है।
घटना के समय वहां से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर जब इस पर पड़ी, तो उन्होंने मौके पर रुककर चुपचाप वीडियो बना लिया और बाद में उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। उधर वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इंटरनेट मीडिया पर लोग होटल संचालक और संबंधित कारीगर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि इस तरह की हरकतें न केवल खाद्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि आम जनता के स्वास्थ्य के साथ गंभीर खिलवाड़ भी हैं। दनकौर कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा कुछ हुआ है तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- नोएडा में लिव-इन में रहने वाली मणिपुर की युवती ने कोरियाई युवक की चाकू मार कर की हत्या; गिरफ्तार |