search

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वाराणसी में 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का क‍िया उद्घाटन

LHC0088 6 day(s) ago views 538
  

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रव‍िवार को वाराणसी में आयोज‍ित 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का वीड‍ियो काॅन्‍फ्रेंस‍िंंग के जर‍िए उद्घाटन क‍िया।



जागरण संवाददाता, वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का वीड‍ियो काॅन्‍फ्रेंस‍िंंग के जर‍िए उद्घाटन क‍िया। इस आयोजन में विभिन्न राज्यों और संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाली 58 टीमों के हिस्से के रूप में 1,000 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 72वें राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन क‍िया तो आयोजन में मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ भी इस दौरान मौजूद रहे।

उद्घाटन समारोह डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम, वाराणसी में आयोजित किया गया ज‍िसका कुछ समय पूर्व ही नि‍र्माण पूर्ण हुआ है। इस आयोजन में 4 से 11 जनवरी तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में पूरे भारत से विभिन्न राज्यों और संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाली 58 टीमों के हिस्से के रूप में 1,000 से अधिक राष्‍ट्रीय स्‍तर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट में भारतीय वॉलीबॉल में प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और प्रतिभा के उच्च मानकों का प्रदर्शन होने की आशा जताई गई है।

  

वाराणसी में 72वीं राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन शहर में खेल अवसंरचना को सुदृढ़ करने और एथलेटिक के विकास को बढ़ावा देने को दर्शाता है। यह आयोजन प्रमुख राष्ट्रीय आयोजनों के केंद्र के रूप में वाराणसी की पहचान को और सशक्त करता है तथा सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों की मेजबानी में शहर की बढ़ती भूमिका के अनुरूप भी माना जा रहा है।

वहीं एक द‍िन पूर्व पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने भी आयोजन के बारे में एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए ल‍िखा - हमारी सरकार खेलों और खिलाड़ियों को हर स्तर पर बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में कल दोपहर करीब 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय वॉलीबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिलेगा। 11 जनवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कई राज्यों और संस्थानों का प्रतिनिधित्व करने वाली 58 टीमों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

पहले दिन के प्रमुख मुकाबले


पुरुष वर्ग
दिल्ली बनाम पुडुचेरी (सुबह 10:30, कोर्ट 1)
चंडीगढ़ बनाम लद्दाख (सुबह 10:30, कोर्ट 3)
असम बनाम छत्तीसगढ़ (दोपहर 12:00, कोर्ट 1)
केरल बनाम नागालैंड (दोपहर 12:00, कोर्ट 3)
हिमाचल प्रदेश बनाम दमन दीव (दोपहर 1:30, कोर्ट 3)
जम्मू-कश्मीर बनाम पश्चिम बंगाल (दोपहर 1:30, कोर्ट 1)
उत्तराखंड बनाम मणिपुर (दोपहर 3:00, कोर्ट 3)
मध्य प्रदेश बनाम महाराष्ट्र (दोपहर 3:00, कोर्ट 1)
आंध्र प्रदेश बनाम तेलंगाना (शाम 4:00, कोर्ट 3)
बिहार बनाम उत्तर प्रदेश (शाम 4:30, कोर्ट 3)
सर्विसेज बनाम रेलवे (शाम 6:00, कोर्ट 1)
तमिलनाडु बनाम पंजाब (शाम 7:30, कोर्ट 1)
राजस्थान बनाम झारखंड (रात 9:00, कोर्ट 1)
हरियाणा बनाम कर्नाटक (रात 10:30, कोर्ट 1)


महिला वर्ग
झारखंड बनाम जम्मू-कश्मीर (सुबह 10:30, कोर्ट 2)
महाराष्ट्र बनाम छत्तीसगढ़ (सुबह 10:30, कोर्ट 4)
तेलंगाना बनाम लद्दाख (दोपहर 12:00, कोर्ट 2)
मध्य प्रदेश बनाम बिहार (दोपहर 12:00, कोर्ट 4)
नागालैंड बनाम कर्नाटक (दोपहर 1:30, कोर्ट 2)
पुडुचेरी बनाम उत्तराखंड (दोपहर 1:30, कोर्ट 4)
मणिपुर बनाम पंजाब (दोपहर 3:00, कोर्ट 2)
आंध्र प्रदेश बनाम असम (दोपहर 3:00, कोर्ट 4)
चंडीगढ़ बनाम रेलवे (शाम 4:30, कोर्ट 2)
ओडिशा बनाम पश्चिम बंगाल (शाम 6:00, कोर्ट 2)
हिमाचल प्रदेश बनाम केरल (शाम 7:30, कोर्ट 1)
जम्मू-कश्मीर बनाम महाराष्ट्र (शाम 4:30, कोर्ट 1)
छत्तीसगढ़ बनाम तमिलनाडु (शाम 6:00, कोर्ट 1)


फेडरेशन कप के लिए करेंगी क्वालीफाई
इस चैंपियनशिप का महत्व इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि इसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमें \“फेडरेशन कप\“ के लिए क्वालीफाई करेंगी। पुरुष वर्ग में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने वाली टीमें और महिला वर्ग में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली टीमें इस आगामी टूर्नामेंट के लिए पात्र होंगी।


कुछ प्रमुख नियम और अनुशासन
वीआईएफ के सचिव जनरल रामानंद चौधरी ने स्पष्ट किया है कि टूर्नामेंट नवीनतम वीआइएफ नियमों के तहत खेला जाएगा। टीमों के लिए कड़े नियम बनाए गए हैं।

  • मैच के समय पर रिपोर्ट न करने वाली टीम पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगेगा। उसे टूर्नामेंट से बाहर भी किया जा सकता है।
  • अंकों के आवंटन में 3-0 या 3-1 की जीत पर 3 अंक दिए जाएंगे। 3-2 की करीबी जीत पर 2 अंक मिलेंगे।
  • मैचों के लिए स्पार्टन गेंदों और नेट का प्रयोग होगा।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
147531

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com