search

टूटा जवान का रिकॉर्ड तो Dhurandhar की राह पर चले SRK, किंग को हिट कराने के लिए अपनाएंगे आदित्य धर का फॉर्मूला?

cy520520 4 hour(s) ago views 339
  

धुरंधर की राह पर चलीं किंग और लव एंड वॉर मूवीज। फोटो क्रेडिट- एक्स



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आदित्य धर की धुरंधर (Dhurandhar) ने बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक की नींव हिला दी है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सक्सेस का बोलबाला है। आलम यह है कि अब कुछ फिल्ममेकर्स और स्टार्स धुरंधर की राह पर चलने की तैयारी में हैं।

स्पाई थ्रिलर धुरंधर आदित्य धर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है। रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन से सजी फिल्म ने रिलीज के साथ ही दर्शकों और क्रिटिक्स की तारीफें बटोरीं और अब बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है।

आदित्य धर ने धुरंधर को दो पार्ट में बनाया है और दिलचस्प बात यह है कि इसे बिना ज्यादा गैप के ही रिलीज किया जा रहा है। पहला पार्ट 5 दिसंबर 2025 को आया और अब धुरंधर पार्ट 2 (Dhurandhar 2 Release Date) 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है।  
धुरंधर की राह पर शाह रुख और भंसाली

अब ऐसा कहा जा रहा है कि आदित्य धर ने धुरंधर के साथ जो ट्रेंड शुरू किया है, उस पर अब किंग (King) और लव एंड वॉर (Love and War) के मेकर्स भी चलने की तैयारी में हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, शाह रुख खान और संजय लीला भंसाली की फिल्में बॉलीवुड की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्में हैं जिन पर मेकर्स बेतहाशा पैसा लगा रहे हैं। यहां तक कि जितना तय हुआ था, उससे ज्यादा पैसा लग गया है।

  

यह भी पढ़ें- न्यू ईयर पर \“जवान\“ खल्लास! Dhurandhar के आगे शाह रुख की फिल्म ने टेके घुटने, दुनियाभर में सुनामी बनी रणवीर की मूवी
दो पार्ट में रिलीज होंगी किंग और लव एंड वॉर?

ऐसे में शाह रुख खान और संजय लीला भंसाली ने धुरंधर की तरह किंग और लव एंड वॉर को दो पार्ट में रिलीज करने की सोच रहे हैं, वो भी 6 महीने के अंदर। रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट स्टारर लव एंड वॉर अगस्त 2026 में रिलीज हो रही है। इसका दूसरा पार्ट जनवरी 2027 में आ सकता है। वहीं, किंग सितंबर 2026 में आएगी जिसका दूसरा पार्ट मार्च 2027 में आ सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये सिर्फ शुरुआती बातचीत है, और अभी कोई आखिरी फैसला नहीं लिया गया है।

  
इस वजह से लिया गया फैसला

किंग और लव एंड वॉर को दो पार्ट में तभी डिवाइड किया जाएगा, जब उतनी फुटेज हो। अभी फिल्मों की शूटिंग हो रही है और एडिटिंग टेबल पर ही तय होगा कि इन फिल्मों को दो पार्ट में डिवाइड किया जाना चाहिए या नहीं। दो हिस्सों का मतलब सिर्फ सैटेलाइट और डिजिटल से ज्यादा पैसा ही नहीं मिलेगा, बल्कि सब-ट्रैक को एक्सप्लोर करने की ज्यादा क्रिएटिव आजादी भी है। धुरंधर ने सभी क्रिएटर्स के साथ-साथ बिजनेस दिग्गजों में भी एक नया नजरिया डाला है।  

यह भी पढ़ें- Dhurandhar की सफलता के बीच थिएटर में री-रिलीज होगी Ranveer Singh की ये 15 साल पुरानी फिल्म
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
142030

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com