Chhattisgarh: रायगढ़ जिले में 27 दिसंबर, 2025 को खनन विरोधी हिंसा के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक महिला कांस्टेबल की वर्दी उतारने के आरोप में रायगढ़ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया। बता दें कि इस भयावह वीडियो को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस ने शुक्रवार को अपलोड किया था।
वायरल वीडियो में ड्यूटी पर तैनात एक महिला कांस्टेबल जमीन पर गिरी हुई है और दो आदमियों से अपने कपड़े उतारने से रोकने की गुहार लगा रही है। लेकिन दोनों आदमी उसके कपड़े फाड़ते हैं और उसे खींचकर उतारने की कोशिश करते हैं। महिला लगातार गिड़गिड़ाती रहती है और कहती है कि यहां आना उसकी गलती थी और उसे किसी और जगह से विरोध स्थल पर तैनात किया गया था।
महिला कांस्टेबल की फाड़ी गई वर्दी, दी गई गंदी गालियां
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/due-to-cold-wave-uttar-pradesh-and-delhi-schools-to-be-closed-till-these-date-article-2328583.html]यूपी समेत इन जगहों में पड़ रही कड़ाके की ठंड, कोहरे की वजह से इस तारीख तक बंद रहेंगे 12वीं तक के स्कूल अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 4:26 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/maharashtra-civic-polls-2026-huge-commotion-over-withdrawal-of-nominations-in-nagpur-bjp-candidate-locked-inside-his-house-by-supporters-article-2328540.html]Maharashtra Civic Polls: नागपुर में नामांकन वापसी को लेकर भारी हंगामा, BJP उम्मीदवार को समर्थकों ने घर में किया कैद अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 4:07 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/entertainment/ladakh-lieutenant-governor-kavinder-gupta-declares-akshaye-khanna-film-dhurandhar-tax-free-article-2328502.html]Dhurandhar Tax Free: 2025 की सबसे बड़ी हिट \“धुरंधर\“, लद्दाख में हुई टैक्स-फ्री...सामने आई ये बड़ी खबर अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 3:26 PM
उन आदमियों ने उसे निर्वस्त्र करने की धमकी दी और उससे पूछा कि वह यहां क्यों आई है और उसे भाग जाने की धमकी दी। उसकी वर्दी फाड़ने के बाद भी उन आदमियों ने हमला नहीं रोका। मारपीट के दौरान हमलावरों ने उसे गंदी गालियां दीं।
प्रदर्शनकारियों द्वारा खुद रिकॉर्ड किए गए फुटेज में कांस्टेबल रोती हुई और दया की भीख मांगती हुई दिखाई दे रही है, जबकि उसे गालियां दी जा रही हैं।
क्लिप में महिला कांस्टेबल प्रदर्शनकारियों को “भाई“ कहकर संबोधित करती है और रिहा करने की गुहार लगाती है।
इसके जवाब में, प्रदर्शनकारियों को उस महिला पर चिल्लाते हुए, उससे यह पूछते हुए सुना गया कि वह वहां क्यों आई थी और उसे चप्पलों से पीटने की धमकी देते हुए, उसे वहां से भाग जाने के लिए कहते हुए सुना गया।
इससे पहले इसी घटना का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें कथित तौर पर एक महिला टाउन इंस्पेक्टर (TI) को लात मारते हुए दिखाया गया था।
यह घटना धौराभाथा में 8 दिसंबर 2025 को होने वाली जन सुनवाई के विरोध में चल रहे आंदोलन से जुड़ी है। गैरे पाल्मा सेक्टर-1 कोयला ब्लॉक से प्रभावित 14 गांवों के निवासी 12 दिसंबर से धरना प्रदर्शन कर रहे थे।
27 दिसंबर को, लगभग 300 ग्रामीण सुबह 9 बजे के आसपास लिब्रा चौक पर जमा हुए। प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी, जिससे यातायात बाधित हुआ और पुलिसकर्मियों के साथ झड़प हुई।
यह भी पढ़ें: Indore Water Tragedy: सीवर वॉटर बैक्टीरिया से हुई 9 लोगों की मौत! इंदौर मामले में चौंकाने वाला खुलासा |