मल्लावां में मढ़ियां गांव के पास भूमि पूजन करते विधायक आशीष सिंह
संवाद सूत्र, जागरण हरदोई। बेरियाघाट पर कार्तिक पूर्णिमा और माघ मेले के दौरान श्रद्धालुओं का घाट तक पहुंचना अब आसान हो जाएगा। विधायक आशीष सिंह आशू ने मढ़िया गांव के पास स्थित रपटा पुलिया पर 1 करोड़ 34 लाख रुपये की लागत से नए पुल के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
क्षेत्र के ऐतिहासिक बेरियाघाट पर हर वर्ष कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं। यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पांच दिन तक ठहरकर अपने आराध्य की पूजा-अर्चना और भक्ति साधना करते हैं।
इसके अलावा माघ मेले के दौरान भी सैकड़ों साधु-संत घाट पर एक माह तक रुककर कल्पवास करते हैं, जिससे यह क्षेत्र आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। बारिश के समय रपटा पुलिया होने के कारण हादसे की आशंका बनी रहती थी।
इसी को देखते हुए विधायक आशीष सिंह आशू ने मुख्यमंत्री से मिलकर पुल बनाने की मांग की थी, जिस पर मुख्यमंत्री ने 1 करोड़ 34 लाख रुपये से पुल को बनाए जाने की मंजूरी देते हुए 52 लाख 88 हजार रुपये भी जारी कर दिए गए हैं।
इसी का भूमि पूजन विधायक ने विधि विधान से किया। भूमि पूजन होने से लोगों को आस है कि कार्तिक पूर्णिमा तक पुल बन कर तैयार हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- रेलवे अधिकारियों को 31 जनवरी तक देना होगा अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा, लापरवाही पर रुकेगा प्रमोशन |