search

Railway Time Table 2026: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो जरूर पढ़ें, 1 जनवरी से इन 89 ट्रेनों का समय बदला

Chikheang Half hour(s) ago views 955
पूर्व मध्य रेलवे (ECR) ने नए साल की शुरुआत से यात्रियों को राहत देने वाला कदम उठाया है। रेलवे प्रशासन ने अपने जोन से चलने और होकर गुजरने वाली कुल 89 ट्रेनों की समय-सारिणी में बदलाव करने का फैसला किया है, जो 1 जनवरी से प्रभावी होगा। इस बदलाव का मकसद रेल संचालन को ज्यादा सुचारु बनाना और यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव देना बताया गया है। पटना जंक्शन और दानापुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से चलने वाली कई ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में संशोधन किया गया है, जिससे ट्रेनों की पंक्चुअलिटी में सुधार होने की उम्मीद है।



रेलवे के अनुसार, ट्रैक पर बढ़ते दबाव और यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। नई समय-सारिणी लागू होने के बाद यात्रियों को भीड़भाड़ और देरी से कुछ हद तक राहत मिलने की संभावना है।



यात्रियों की सुविधा पर फोकस




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/fire-hit-goa-nightclub-was-built-illegally-on-salt-pan-operated-without-licence-probe-report-article-2326805.html]Goa Nightclub Case: नमक के मैदान पर अवैध रूप से बना था नाइटक्लब, बिना लाइसेंस के हो रहा था संचालन; गोवा अग्निकांड में हुए चौंकाने वाले खुलासे
अपडेटेड Jan 01, 2026 पर 10:21 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/pm-modi-extended-new-year-greetings-to-the-fellow-citizens-and-wished-for-peace-and-happiness-in-society-article-2326698.html]PM मोदी ने नए साल पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं, समाज में शांति और खुशहाली की कामना की
अपडेटेड Jan 01, 2026 पर 8:40 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/2012-pune-blast-case-accused-murdered-in-broad-daylight-attackers-surrender-article-2326648.html]2012 पुणे ब्लास्ट केस के आरोपी की दिनदहाड़े हत्या, हमलावरों ने किया आत्मसमर्पण
अपडेटेड Jan 01, 2026 पर 7:57 AM

रेलवे प्रशासन के अनुसार, बढ़ती यात्री संख्या और ट्रैक पर ट्रेनों के दबाव को देखते हुए ये संशोधन किया गया है। पटना जंक्शन और दानापुर से चलने व गुजरने वाली दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है, जिससे संचालन ज्यादा सुचारु हो सके।



आगमन-प्रस्थान समय में मिनटों का फेरबदल



रेलवे की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, अलग-अलग ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान समय में 2 मिनट से लेकर 40 मिनट तक का अंतर किया गया है। इससे कई प्रमुख स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव और समय पालन (पंक्चुअलिटी) में सुधार होगा।



तेजस राजधानी और गरीब रथ का नया शेड्यूल



तेजस राजधानी एक्सप्रेस अब दानापुर स्टेशन पर शाम 7.43 बजे पहुंचेगी और 7.45 बजे प्रस्थान करेगी।

वहीं, 13128 गरीब रथ एक्सप्रेस दानापुर अब शाम 7.08 बजे पहुंचेगी, जबकि पहले इसका समय शाम 7.20 बजे था।



इन प्रमुख ट्रेनों का भी बदला समय



12142 पाटलिपुत्र–मुंबई एक्सप्रेस अब सुबह 11.05 बजे की बजाय सुबह 10.40 बजे खुलेगी।

12304 पूर्वा एक्सप्रेस दानापुर से अब सुबह 6.24 बजे रवाना होगी, जो पहले सुबह 6.15 बजे चलती थी।



क्यों किया गया यह बदलाव?



रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, ट्रेनों की बढ़ती आवाजाही, यात्रियों की संख्या और बेहतर समय पालन को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। नई समय-सारिणी से यात्रियों को अधिक व्यवस्थित और आरामदायक रेल सेवा मिलने की उम्मीद है।



यात्रियों के लिए जरूरी सलाह



रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि सफर से पहले अपनी ट्रेन का नया समय जरूर जांच लें। अपडेटेड समय-सारिणी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, स्टेशन सूचना पटों और पूछताछ केंद्रों पर उपलब्ध रहेगी, ताकि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके।



2012 पुणे ब्लास्ट केस के आरोपी की दिनदहाड़े हत्या, हमलावरों ने किया आत्मसमर्पण
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
145408

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com