search

Ikkis की स्क्रीनिंग पर रो पड़े शहीद अरुण खेत्रपाल के छोटे भाई, अगस्त्य नंदा को गले लगाकर बोली ये बात

LHC0088 Half hour(s) ago views 466
  

इक्कीस देखकर रो पड़े शहीद अरुण खेत्रपाल के छोटे भाई/ फोटो- Instagram



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ओटीटी पर तो अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा पहले ही की डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन अब बड़े पर्दे पर उन्हें अपना एक्टिंग टैलेंट दिखाने का मौका मिल रहा है। अगस्त्य नंदा जल्द ही नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्ममेकर श्रीराम राघवन की फिल्म \“इक्कीस\“ में नजर आने वाले हैं। मूवी में उन्हें दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का साथ भी मिला है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

\“इक्कीस\“ की बीते दिनों मुंबई में सितारों के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसको सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के छोटे भाई मोहित खेत्रपाल ने भी देखा। वह इस फिल्म को देखकर काफी भावुक हो गए, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इक्कीस देखते हुए रो पड़े मोहित खेत्रपाल

पीवीआर सिनेमा ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अरुण खेत्रपाल के छोटे भाई मुकेश खेत्रपाल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अगस्त्य नंदा की तारीफ करते हुए कह रहे हैं, “तुमने मुझे रुला दिया है। मेरे दिमाग में जो थोड़ी बहुत चीजें थी उससे भी मैं रिलीव फील कर रहा हूं। एक-एक सीन को जब मैं ऑनस्क्रीन देख रहा था, तो मैं बहुत ही ज्यादा इमोशनल हो गया था और अपने आंसू नहीं रोक पा रहा था“।

यह भी पढ़ें- Ikkis Collection Prediction: धुरंधर के सामने दम दिखाएगी इक्कीस, इतने करोड़ से खोलेगी खाता

मोहित खेत्रपाल ने आगे कहा, “क्योंकि मैं अब ये फिल्म देख चुका हूं और विश्वास के साथ कह सकता हूं कि ये ट्रेलर में जितना दिखाया गया है, उससे 10 गुना, 20 गुना और 100 गुना ज्यादा अच्छा है“।
        View this post on Instagram

A post shared by PVR Cinemas (@pvrcinemas_official)

अगस्त्य नंदा को इमोशनल होकर लगाया गले

फिल्म देखने के बाद मोहित खेत्रपाल ने निर्देशक श्रीराम राघवन से तो बात की ही, लेकिन अगस्त्य नंदा को देखते ही उन्होंने गले लगा लिया और कहा, “तुम जो भी हो, लेकिन मेरे लिए अब जिंदगी भर अरुण रहोगे। कोई भी ये तुमसे नहीं छीन सकता है, तुमने बहुत अच्छा काम किया है“।

  

अगस्त्य नंदा वॉर ड्रामा फिल्म \“इक्कीस\“ में सबसे कम उम्र में परम वीर चक्र से सम्मानित हुए अरुण खेत्रपाल का किरदार निभा रहे हैं, जो साल 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध में बसंतर की लड़ाई में वीरगति को प्राप्त हो गए। वह एक ऐसे टैंक कमांडर थे, जिन्होंने दुश्मनों के कई टैंक्स को तबाह किया था। मूवी में उनके अलावा सिमर भाटिया, धर्मेंद्र, जयदीप अहलावत, सिकंदर खेर और दीपक डोबरियाल अहम भूमिका में हैं। ये फिल्म 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें- Ikkis के आने से पहले Dhurandhar का आखिरी दांव, जवान का रिकॉर्ड तोड़ बन पाएगी दूसरी सबसे कमाऊं फिल्म?
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
142969

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com