जागरण संवाददाता, देवघर। पूर्व रेलवे के आसनसोल रेल मंडल के जसीडीह–झाझा रेल मार्ग पर डाउन लाइन में मंगलवार की देर शाम मालगाड़ी का ट्रायल रन किया गया। जानकारी के अनुसार शाम 7:50 बजे मालगाड़ी का ट्रायल रन किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
27 दिसंबर की रात 11:10 बजे सीमेंट लदी मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रेल परिचालन ठप हो गया था। हावड़ा–पटना मेन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया था। मालगाड़ी का ट्रायल सफल होने के बाद उम्मीद है कि देर रात से मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।
जानकारी हो कि इससे पहले सभी तरह की सुरक्षा जांच की गई। इसके बाद डाउन लाइन पर मालगाड़ी चलाई गई। ट्रायल रन के सफल होने के बाद एक बार फिर से सभी प्रकार की सुरक्षा जांच की जाएगी, जिसके बाद यात्री गाड़ियों का परिचालन शुरू किया जाएगा।
शुरुआत में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्री ट्रेनों को कम गति सीमा पर चलाया जाएगा। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही इस मार्ग पर डाउन लाइन के तहत यात्री ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाएगा।
इस संबंध में पूर्व रेलवे की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, जसीडीह–झाझा सेक्शन में रेलवे ट्रैक पर शनिवार रात 11:30 बजे से जारी रुकावट को मंगलवार रात 8:04 बजे हटा लिया गया है। इसके साथ ही ट्रेनों की आवाजाही फिर से शुरू कर दी गई है। अब डाउन लाइन पर ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दे दी गई है।
वहीं, अप लाइन पर भी ट्रेनों की आवाजाही जल्द शुरू की जाएगी। रेलवे की ओर से कहा गया है कि प्रभावित ट्रैक के ठीक होते ही ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू कर दिया गया है और जसीडीह–झाझा के बीच सामान्य ट्रेन सेवा को धीरे-धीरे बहाल किया जाएगा।
बताया गया कि पूर्व रेलवे के जीएम मिलिंद देउस्कर स्वयं मौके पर कैंप कर रहे थे। उनकी निगरानी में कार्य को शीघ्रता से पूरा किया गया। इस कार्य में पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य अभियंता, प्रधान मुख्य यांत्रिक अधिकारी, आसनसोल डीआरएम सहित अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।
सभी रेलकर्मियों ने पूरी लगन और निष्ठा के साथ बिना रुके लगातार काम किया, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। डाउन लाइन पर ट्रायल रन सफल होने के बाद रेल अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। |