दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेसवे पलक खजूरी के पास कोहरे के बीच से गुजरते वाहन चालक। फोटो: विपिन कुमार
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर मंगलवार को भी प्रदूषण और घने कोहरे की गिरफ्त में रहा। पूरे शहर पर सुबह से ही धुंध की मोटी चादर छाई रही और एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। दिल्ली का औसत AQI 388 दर्ज किया गया, जो Very Poor श्रेणी में आता है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि मंगलवार और 31 दिसंबर तक मध्यम से घना कोहरा बना रहेगा। वहीं, नववर्ष के दिन हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे प्रदूषण में कुछ राहत मिल सकती है।
दिल्ली के प्रमुख इलाकों में AQI (सुबह 7 बजे)
क्रम स्थान AQI कैटेगरी
1
आनंद विहार
451
गंभीर
2
जहांगीरपुरी
451
गंभीर
3
वजीरपुर
449
गंभीर
4
रोहिणी
446
गंभीर
5
अशोक विहार
433
गंभीर
6
चांदनी चौक
432
गंभीर
7
पंजाबी बाग
426
गंभीर
8
सोनिया विहार
421
गंभीर
9
द्वारका सेक्टर-8
415
गंभीर
10
DTU
411
गंभीर
11
सिरिफोर्ट
410
गंभीर
12
नॉर्थ कैंपस (DU)
408
गंभीर
13
ITO
402
गंभीर
14
नेहरू नगर
402
गंभीर
15
शादिपुर
401
गंभीर
16
जेएन स्टेडियम
400
बहुत खराब
17
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम
394
बहुत खराब
18
आर.के. पुरम
390
बहुत खराब
19
पूसा (DPCC)
388
बहुत खराब
20
नरेला
387
बहुत खराब
21
बुराड़ी क्रॉसिंग
383
बहुत खराब
22
ओखला फेज-2
380
बहुत खराब
23
अलीपुर
379
बहुत खराब
24
मंदिर मार्ग
375
बहुत खराब
25
IGI एयरपोर्ट T3
330
बहुत खराब
26
CRRI मथुरा रोड
328
बहुत खराब
27
नजफगढ़
320
बहुत खराब
28
आया नगर
300
खराब
29
NSIT द्वारका
265
खराब
कोहरा और प्रदूषण की दोहरी मार
मौसम विभाग के अनुसार, ठंडी हवाओं की कमी और नमी की अधिकता के चलते दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई है। इसका सीधा असर सड़क और हवाई यातायात पर भी देखने को मिल रहा है।
दिल्ली-एनसीआर में साल 2025 की विदाई इस बार घने कोहरे और जहरीली हवा के साथ हो रही है, जबकि नए साल पर होने वाली हल्की बारिश ही फिलहाल एकमात्र राहत की उम्मीद बनी हुई है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री से मारपीट के मामले में एक्शन, एयर इंडिया एक्सप्रेस का पायलट वीरेंद्र सेजवाल गिरफ्तार |