search

8th Pay Commission: BSF, CRPF और CISF से लेकर स्किल्ड ट्रेड स्टाफ तक, किसकी बढ़ेगी कितनी सैलरी? पूरा कैलकुलेशन

Chikheang 2025-12-30 00:57:47 views 449
  

8th Pay Commission: BSF, CRPF और CISF से लेकर स्किल्ड ट्रेड स्टाफ तक, किसकी बढ़ेगी कितनी सैलरी? पूरा कैलकुलेशन



8th Pay Commission 2026: साल बदलने में सिर्फ दो दिन बचे हैं। 31 दिसंबर 2025 को सातवां वेतन आयोग खत्म हो रहा है और 1 जनवरी 2026 से आठवें वेतन आयोग के लागू होने की संभावना है। इससे BSF, CRPF, CISF और स्किल्ड ट्रेड स्टाफ समेत केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की निगाहें सैलरी बढ़ोतरी पर टिक गई हैं। सबसे बड़ा सवाल फिटमेंट फैक्टर को लेकर है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इसे लेकर ऑल इंडिया एनपीएस इम्प्लॉई फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत पटेल (Manjeet Patel) ने बताया कि संगठन ने सरकार से 2.64 फिटमेंट फैक्टर (8th Pay Commission fitment factor) की मांग रखी है। अब सवाल यह है कि अगर इस फिटमेंट फैक्टर की मांग मान ली जाती है तो सैलरी कितनी बढ़ जाएगी? तो चलिए समझते हैं कि 2.64 फिटमेंट फैक्टर से लेवल 3 के कर्मचारियों की सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी?
लेवल-3 में केंद्र सरकार के कौन-कौन से कर्मचारी होते हैं शामिल? (Which Central Government employees are included in Level-3?)

  • पोस्टमैन (डाक विभाग)
  • मेल गार्ड (रेलवे में कुछ ग्रेड)
  • जूनियर क्लर्क या लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के कुछ एंट्री लेवल (हालांकि कई LDC लेवल-2 या 4 में होते हैं)
  • टेक्नीशियन (विभिन्न विभागों में जूनियर स्तर के)
  • असिस्टेंट (निचले स्तर के, जैसे जूनियर असिस्टेंट)
  • कॉन्स्टेबल या समकक्ष, कुछ विभागों में हेड कांस्टेबल और स्किल्ड ट्रेड स्टाफ (कुछ केंद्रीय पुलिस संगठनों में एंट्री लेवल जैसे- CAPF, BSF, CRPF और CISF)
  • ट्रेड्समैन या स्किल्ड वर्कर (रक्षा या अन्य विभागों में)
  • मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के कुछ प्रमोटेड पद (MTS मुख्यतः लेवल-1 में)

यह भी पढ़ेें- 8th Pay Commission: फिटमेंट फैक्टर 3.86 होगा या फिर 2.64? 5 दिन बाद कितनी बढ़ सकती है सैलरी, एक्सपर्ट ने समझाया
लेवल-3: फिटमेंट फैक्टर 2.64 हुआ तो कितनी बढ़ जाएगी सैलरी? (Level-3: salary increase if the fitment factor is 2.64)
ग्रेडवर्तमान बेसिक पेअनुमानित बेसिक पे
Level 1₹18,000₹47,520
Level 2₹19,900₹52,536
Level 3₹21,700₹57,288
Level 4₹25,500₹67,320
Level 5₹29,200₹77,088
Level 6₹35,400₹93,456
Level 7₹44,900₹118,536
Level 8₹47,600₹125,664
Level 9₹53,100₹140,184
Level 10₹56,100₹148,104
Level 11₹67,700₹178,728
Level 12₹78,800₹208,032
Level 13₹118,500₹312,840
Level 13₹131,100₹346,104
Level 14₹144,200₹380,688
Level 15₹182,200₹481,008
Level 16₹205,400₹542,256
Level 17₹225,000₹594,000
Level 18₹250,000₹660,000

8वां वेतन आयोग कब से लागू होगा? (When will the 8th Pay Commission be implemented?)

7वें वेतन आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को खत्म हो रहा है। ऐसे में नई सैलरी 1 जनवरी 2026 से लागू होने की संभावना है। हालांकि, सरकार को 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें मंजूर करने में करीब दो साल लग सकते हैं। ऐसे में कर्मचारियों को एरियर मिलने की उम्मीद भी है।
फिटमेंट फैक्टर क्या होता है? (What is fitment factor?)

फिटमेंट फैक्टर एक मल्टीप्लायर होता है, जिससे मौजूदा बेसिक सैलरी को गुणा कर नई बेसिक सैलरी तय की जाती है। जितना ज्यादा फिटमेंट फैक्टर, उतनी ज्यादा सैलरी और पेंशन।
फिटमेंट फैक्टर कैसे तय होता है? (How is the fitment factor determined?)

एक्सपर्ट बताते हैं कि फिटमेंट फैक्टर तय करते समय कई आर्थिक और संस्थागत पहलुओं को देखा जाता है। आमतौर पर इसमें बेसिक पे + ग्रेड पे को आधार बनाकर जरूरी बढ़ोतरी का आकलन किया जाता है।
2.15 फिटमेंट फैक्टर से सैलरी कैसे बढ़ेगी? कैलकुलेशन से समझें (How will the fitment factor increase the salary?)

अगर किसी कर्मचारी की मौजूदा बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है और फिटमेंट फैक्टर 2.64 तय होता है, तो:

  • ₹18,000 × 2.64 = ₹47,250
  • यानी बेसिक सैलरी सीधे बढ़कर ₹47,250 हो जाएगी।


अगर मौजूदा बेसिक सैलरी ₹50,000 है तो:

  • ₹50,000 × 2.64 = ₹1,32,000
  • मतलब नई बेसिक सैलरी ₹1,32,000 तक पहुंच सकती है।
  • सिर्फ बेसिक नहीं, कुल कमाई भी बढ़ेगी

फिटमेंट फैक्टर किन फैक्टर्स पर निर्भर करता है? (On what factors does the fitment factor depend?)

  • महंगाई और जीवन-यापन की लागत
  • CPI और CPI-IW के आंकड़े
  • सरकार की वित्तीय स्थिति और बजट
  • कुल वेतन खर्च की सीमा
  • प्राइवेट सेक्टर से सैलरी की तुलना
  • इंडस्ट्री सैलरी सर्वे और मार्केट बेंचमार्क

मंजीत पटेल ने फिटमेंट फैक्टर को लेकर क्या कहा?

ऑल इंडिया एनपीएस इम्प्लॉइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह पटेल ने एक इंटरव्यू में कहा कि 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.64 से अधिक होना चाहिए। उनके अनुसार, इतना ऊंचा फिटमेंट फैक्टर होने पर कर्मचारी इसे न्यायोचित मानेंगे और स्वीकार करेंगे। अन्यथा, आलोचना होगी और फिर यही चर्चा चलेगी कि कुछ सरकारें कर्मचारियों के कल्याण के बारे में वास्तव में सोचती हैं, जबकि कुछ केवल बातें करती हैं लेकिन काम नहीं करतीं।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: fishing hat Next threads: proctor and gamble office in delhi
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
144133

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com