search
 Forgot password?
 Register now
search

शववाहन न देने पर हेल्‍थ मैनेजर सस्‍पेंड, दो डाॅक्टरों से स्पष्टीकरण, नवादा के वायरल वीडियो पर एक्‍शन

LHC0088 2025-12-10 03:07:09 views 688
  

अकबरपुर बाजार से स्‍ट्रेचर पर शव ले जाते स्‍वजनों के वायरल वीडियो की तस्‍वीर।  



राज्य ब्यूरो, पटना। स्वजनों को शव ले जाने के लिए एंबुलेंस या शव वाहन न देने पर नवादा जिले के अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक कनक प्रिया को निलंबित कर दिया गया है।

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने मंगलवार को इससे जुड़ा आदेश जारी किया है। इसके अलावा ड्यूटी से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित चिकित्सा प्रभारी डाॅॅ. कुमार गौरव के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅॅ. राजेश कुमार से दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव हिमांशु शर्मा ने जवाब-तलब किया है। जानकारी के अनुसार, मामला इसी माह सात दिसंबर का है। अस्पताल में 75 वर्षीय मरीज किशोरी देवी को रात में इलाज के लिए लाया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

स्वजनों ने अस्पताल प्रबंधन से एंबुलेंस या शव वाहन की मांग की लेकिन यह परिजनों को उपलब्ध नहीं कराया गया। इसके बदले सिर्फ स्ट्रेचर दिया गया। स्वजनों का आरोप है कि शव वाहन उपलब्ध कराने में स्वास्थ्यकर्मियों ने कोई रुचि नहीं दिखाई।

अस्पताल से भी किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिला। स्वास्थ्य विभाग ने इस खबर की सूचना मिलने के बाद जांच कराई। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में आरोप सही पाया गया। इसके बाद लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्य प्रबंधक को निलंबित करते हुए डाक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

इस मामले का एक वीड‍ियो तेजी से वायरल हुआ था। इसमें यह भी आरोप लगा क‍ि स्‍ट्रेचर देने के बदले मृतका के परिवार के दो सदस्‍यों को अस्‍पताल में बंधक के रूप में रहना पड़ा।  

स्‍वजन स्‍ट्रेचर पर शव लादकर बीच बाजार से ले जा रहे थे। जब शव घर पहुंचाने के बाद स्‍ट्रेचर पहुंचाया गया, तब परिवार के सदस्‍यों को वहां से जाने दिया गया। इस मामले में अस्‍पताल प्रभारी का कहना था क‍ि अस्‍पताल में शव वाहन नहीं है।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154841

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com