search
 Forgot password?
 Register now
search

Goa Club Fire: 25 मौतों पर क्लब मालिक सौरभ लूथरा ने तोड़ी चुप्पी, हरसंभव मदद की कही बात; गोवा पुलिस ने जारी किया हुआ है लुकआउट नोटिस

deltin33 2025-12-8 17:47:25 views 598
Goa Club Owner Saurabh Luthra: उत्तरी गोवा के अर्पोरा नाइट क्लब \“बर्च बाय रोमियो लेन\“ में लगी भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद अब पुलिस जांच और गिरफ्तारी का सिलसिला तेज हो गया है। इस बीच क्लब के मालिक और चेयरमैन सौरभ लूथरा ने पहली बार इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए चुप्पी तोड़ी है। क्लब के मालिक सौरभ लूथरा ने अपनी पोस्ट में कहा कि उनका मैनेजमेंट इस त्रासदी से गहराई से हिल गया है और उन्होंने पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।



इसके साथ ही लूथरा ने आश्वासन दिया है कि प्रभावित लोगों को \“हर संभव सहायता, समर्थन और सहयोग\“ प्रदान किया जाएगा। हालांकि, लूथरा के इस बयान के बावजूद, अधिकारियों ने क्लब के मालिकों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है, ताकि वे देश छोड़कर न जा सकें।



अब तक पांच लोग हो चुके है गिरफ्तार




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/malayalam-actor-dileep-acquitted-in-2017-sexual-assault-case-ernakulam-sessions-court-pronounces-verdict-article-2304418.html]Malayalam actor Dileep: मलयालम अभिनेता दिलीप 2017 के यौन उत्पीड़न केस में बरी, एर्नाकुलम कोर्ट ने सुनाया फैसला
अपडेटेड Dec 08, 2025 पर 12:54 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/telangana-state-government-will-honor-national-and-international-celebrities-and-institutions-roads-naming-google-microsoft-donald-trump-and-ratan-tata-article-2304378.html]तेलंगाना की सड़कों के नाम गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, डोनाल्ड ट्रंप और रतन टाटा के नाम पर, राज्य सरकर देश-दुनिया की हस्तियों और संस्थानों को करेगी सम्मानित
अपडेटेड Dec 08, 2025 पर 12:11 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indigo-cancels-over-400-flights-on-day-seven-134-in-delhi-alone-latest-updates-sc-rejects-hearing-on-crisis-article-2304303.html]IndiGo Flights Cancellations: 7वें दिन 400 से अधिक उड़ाने रद्द, नहीं थम रहा इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने का सिलसिला
अपडेटेड Dec 08, 2025 पर 11:52 AM

गोवा पुलिस ने इस मामले में सोमवार को पांचवीं गिरफ्तारी की। मैनेजर भरत को दिल्ली से गिरफ्तार कर जांच के लिए गोवा लाया गया है। भरत क्लब के रोजमर्रा के संचालन और शेड्यूलिंग का काम देखता था। भरत के अलावा, अंजुना पुलिस ने पहले ही क्लब के ऑपरेशन से जुड़े चार अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था:



राजीव मोदक (49), चीफ जनरल मैनेजर



प्रियांशु ठाकुर (32), गेट मैनेजर



राजवीर सिंघानिया (32), बार मैनेजर



विवेक सिंह (27), जनरल मैनेजर



इन सभी चार प्रबंधकों को कोर्ट में पेश किया गया और उन्हें सुरक्षा प्रोटोकॉल, स्टाफ प्रशिक्षण और लापता मंजूरी के बारे में पूछताछ के लिए छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।



जांच में सामने आई गंभीर खामियां, हो रहा था सुरक्षा नियमों का घोर उल्लंघन



पुलिस सूत्रों ने बताया कि नाइट क्लब को स्थानीय पंचायत द्वारा 2023 में लाइसेंस जारी किया गया था। हालांकि, जांच में कई गंभीर सुरक्षा खामियां और लाइसेंसिंग में अनियमितताएं सामने आई हैं। क्लब को अनुमति देने से पहले प्रस्तुत किए जाने वाले कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अब गायब पाए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से कोई अनंतिम अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) नहीं था। फायर लाइसेंस भी बिना सामान्य सहायक कागजी कार्रवाई के सीधे जारी किया गया प्रतीत होता है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि एक विस्तृत जांच की जाएगी कि क्या उचित प्रक्रिया को दरकिनार किया गया और इन अनुमतियों को किसने अधिकृत किया था।



दम घुटने से हुई थी 25 लोगों की मौत



6 दिसंबर की रात, नाइट क्लब के किचन में गैस सिलेंडर फटने से आग लगी थी। आग तेजी से फैली, जबकि क्लब में 100 से अधिक लोग मौजूद थे। दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू पाने में लगभग दो घंटे लगे। ज्यादातर पीड़ितों की मौत बेसमेंट में दम घुटने से हुई, जहां घने धुएं ने बचने के सभी दरवाजे बंद कर दिए थे। मरने वाले 25 लोगों में 20-21 लोग झारखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और नेपाल के स्टाफ सदस्य थे। इसके साथ ही दिल्ली के एक ही परिवार के चार पर्यटक भी मारे गए।



पूरे राज्य में फायर सेफ्टी ऑडिट के आदेश



इस त्रासदी के जवाब में गोवा सरकार ने राज्य भर के अन्य समान क्लबों और मनोरंजन स्थलों पर तत्काल फायर सेफ्टी ऑडिट कराने की घोषणा की है। अधिकारियों ने स्वीकार किया कि इस दुर्घटना ने पर्यटन और नाइटलाइफ क्षेत्र में ढीली निगरानी की व्यापक समस्या को उजागर किया है।
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
465916

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com