search
 Forgot password?
 Register now
search

धनबाद में मौत का धुआं! 1680 PPM तक दर्ज किया गया कार्बन मोनोआक्साइड; NDRF का चौंकाने वाला बयान

Chikheang 2025-12-8 04:07:23 views 638
  

केंदुआडीह में जहरीली गैस रिसाव की जांच करती एनडीआरएफ की टीम। (फोटो जागरण)



जागरण संवाददाता, धनबाद। Dhanbad Toxic Gas Leak: भूमिगत आग एवं भूधंसान प्रभावित झरिया फायर एरिया के तहत आने वाली बीसीसीएल की केंदुआडीह कोलियरी क्षेत्र में पिछले चार दिनों से जहरीली गैस का रिसाव जारी है। राजपूत बस्ती की दो महिला की मौत हो चुकी है। बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हैं।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

बढ़ते जहरीली गैस के प्रकोप और गैस के स्रोत का अब तक पता न चल पाने से जिला प्रशासन की नींद उड़ गई है। लगातार लोग गैस की चपेट में आकर बेहोश हो रहे हैं। फिलहाल पूरी बस्ती दहशत के साए में है और लोग रात–दिन खुली हवा में रहने को मजबूर हैं। प्रशासन के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती गैस रिसाव के स्रोत का पता लगाकर उसे तत्काल रोकना है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो यह संकट पूरे धनबाद शहर के लिए जानलेवा साबित हो सकता है।

नौवीं एनडीआरएफ, रांची के डिप्टी कमांडेंट विनय कुमार रविवार को मौके पर पहुंचे और गैस की तीव्रता नापी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि 100 PPM से अधिक कार्बन मोनोऑक्साइड होने पर साधारण मास्क बेअसर हो जाते हैं, जबकि प्रभावित क्षेत्र में 1680 PPM तक दर्ज किया गया है। ऐसे स्थानों पर केवल SCBA या शुद्ध ऑक्सीजन ही एकमात्र सुरक्षा विकल्प है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस जगह रहना मौत को न्योता देने के समान है।
बीसीसीएल को कड़ी चेतावनी

एनडीआरएफ ने बीसीसीएल प्रबंधन को स्पष्ट चेतावनी दी है कि बस्ती के नीचे स्थित पुरानी अंडरग्राउंड खदान से गैस रिसाव हो रहा है। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद रिसाव के मूल कारण का पता नहीं चल सका है। सिंफर, डीजीएमएस, एनडीआरएफ, माइंस रेस्क्यू टीम और बीसीसीएल के अधिकारी लगातार जांच कर रहे हैं, पर अभी तक केवल गैस की तीव्रता ही नापी जा रही है।
पुनर्वास के लिए पांच लाख मुआवजे की मांग

जिला प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को बेलगड़िया में बसाने, भोजन की व्यवस्था और स्वास्थ्य शिविर लगवाने की पहल की है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें स्थायी जमीन और बसने के लिए पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। केंदुआडीह मस्जिद मोहल्ला के निवासी मो. जाहिद शेख ने जिला प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा कि एनडीआरएफ ने उनके घर में भी गैस की तीव्रता खतरनाक पाई है।

यह भी पढ़ें- Dhanbad Gas Leak: धनबाद के 5 इलाकों में गैस रिसाव, एक महिला की मौत, 2 दर्जन बीमार; 1 हजार लोगों पर असर

उन्होंने कहा कि लोगों को हटाने भर से समस्या नहीं रुकेगी। यदि गैस रिसाव के मूल कारण का पता लगाकर उसे रोका नहीं गया तो यह गैस केंदुआडीह तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पूरे धनबाद में फैल जाएगी। उन्होंने चेताया-कहीं धनबाद भी भोपाल न बन जाए।

यह भी पढ़ें- Dhanbad Toxic Gas Leak: झारखंड सरकार ने दो की मौत पर मांगी जिला प्रशासन से रिपोर्ट, आपदा मंत्री ने मुआवजे का किया एलान  


राजपूत बस्ती की शाहजहां खातून ने कहा कि गैस की तीव्रता लगातार बढ़ रही है। प्रशासन केवल नापने और राहत बांटने में लगा है। आवश्यकता इस बात की है कि गैस रिसाव का कारण खोजकर उसे रोकने की ठोस कार्रवाई की जाए, ताकि उनकी बस्ती सहित पूरे क्षेत्र के लोग सुरक्षित रह सकें।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156222

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com