सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, देहरादून: छह से 13 दिसंबर तक भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) की पासिंग आउट परेड (पीओपी) कार्यक्रम के चलते पुलिस ने यातायात डाइवर्ट प्लान जारी किया है।
यातायात डाइवर्ट छह दिसंबर को समय प्रातः सात से 11 बजे तक, नौ दिसंबर को प्रातः सात से 11 बजे तक, 11 दिसंबर को प्रातः 07 से 11 बजे तक एवं समय सांय चार से 07:30 बजे तक, 12 दिसंबर को सांय चार से 07:30 बजे तक तथा 13 दिसंबर को प्रातः छह से 12:30 बजे तक रहेगा। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
यह रहेगा यातायात प्लान
- परेड के दौरान आइएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जाएगा तथा आइएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।
- बल्लूपुर से प्रेमनगर की ओर जाने वाले यातायात को रांघड़वाला तिराहा से मिठी बेरी होते हुए प्रेमनगर भेजा जाएगा।
- प्रेमनगर से शहर की ओर आने वाले यातायात को प्रेमनगर चौक से दरू चौक, मिट्ठी बेरी होते हुए शिमला बाईपास रोड से निरंजनपुर मंडी से शहर की ओर भेजा जाएगा एवं विशेष परिस्थितियों में प्रेमनगर से आने वाले यातायात को एमटी सेक्शन गेट से आइएमए के अंदर से रांघड़वाला की ओर भेजा जाएगा।
- सेलाकुई व भाऊवाला से आने वाले सभी भारी वाहनों को धूलकोट तिराहे से सिंघनीवाला होते हुए नयागांव से शहर की ओर भेजा जाएगा।
- देहरादून से विकासनगर की ओर जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर व धर्मावाला की तरफ भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें- Dehradun: भारतीय सैन्य अकादमी में 13 दिसंबर को होगी पासिंग आउट परेड, देश को मिलेंगे युवा सैन्य अफसर
यह भी पढ़ें- देश को मिले 449 अग्निवीर, गढ़वाल राइफल्स सेंटर में शानदार पासिंग आउट परेड; सरहद की रक्षा की खाई कसम |