LHC0088 • 2025-12-5 05:06:28 • views 983
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। वीएमएमसी एवं सफदरजंग अस्पताल की रेजीडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने समझौते के बाद कार्डियोवैस्कुलर एंड थोरेसिक सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग में सीनियर एवं पीजी रेजीडेंट डाक्टरों के कार्य बहिष्कार का अपना निर्णय वापस ले लिया है।
आरडीए ने यह कदम उस घटना के विरोध में उठाया था, जिसमें एनेस्थीसिया विभाग के एक सीनियर रेजीडेंट के साथ अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक ने कथित रूप से मारपीट की थी। इस मामले में सीटीवीएस विभाग प्रमुख के खिलाफ शिकायत की गई थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बयान जारी कर दी जानकारी
बृहस्पतिवार रात में जारी लिखित बयान में आरडीए पदाधिकारी ने जानकारी दी कि इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने तुरंत हस्तक्षेप करते हुए मामले को सुलझाने की दिशा में ठोस कदम उठाए। आरडीए की मांग को पूरा किया। जिसके बाद दोनों पक्षों में यह सहमति बनी कि मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाया जाएगा और आगे कोई विवाद नहीं बढ़ाया जाएगा।
कार्यस्थल की सुरक्षा और पेशेवर सम्मान से जुड़े अपने प्रमुख मुद्दों के समाधान के बाद आरडीए ने अपने कार्य बहिष्कार के फैसले को वापस लेते हुए सभी सीनियर और पीजी रेजीडेंट्स को तुरंत अपनी जिम्मेदारियां फिर से संभालने का निर्देश दिया है। आरडीए पदाधिकारियों ने प्रशासन का त्वरित हस्तक्षेप के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि वह सुरक्षित और सम्मानजनक कार्य वातावरण बनाए रखने की दिशा में सहयोगात्मक रुख की उम्मीद करते हैं। |
|