deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

Putin India Visit: PM मोदी ने खुद किया पुतिन का स्वागत, क्रेमलिन भी हुआ गदगद, डिनर के दौरान होगी प्राइवेट मीटिंग

cy520520 2025-12-5 01:47:27 views 448

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन करीब 4 साल बाद भारत आए। गुरुवार 4 दिसंबर शाम करीब 7 बजे पुतिन का विमान नई दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर लैंड किया। प्रोटोकॉल तोड़कर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सबसे पुराने दोस्त को लेने पहुंचे। राजधानी के सर्द मौसम में भी दोनों नेताओं ने पूरी गर्मजोशी के साथ एक दूसरे का अभिवादन किया। विमान से उतरते ही पुतिन ने मोदी की तरफ अपने स्टाइल में इशारा किया, दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और फिर गले भी मिले। PM ने पुतिन का इतना जोरदार स्वागत किया कि तुरंत क्रेमलिन ने आधिकारिक तौर पर बयान जारी कहा- हमें मालूम नहीं था कि PM मोदी खुद राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत करने एयरपोर्ट पर आएंगे।



इसके बाद मोदी-पुतिन सफेद रंग की फॉर्च्यूनर कार में साथ बैठकर अपने पूरे काफिले का साथ PM आवास की तरफ निकल पड़े। खबर लिखे जाने तक PM मोदी पुतिन को लेकर अपने आवास पहुंच गए हैं, जहां मोदी पुतिन को प्राइवेट डिनर देंगे और उम्मीद है कि यहां दोनों के बीच एक प्राइवेट मीटिंग भी होगी। खबर है कि ये मीटिंग इतनी प्राइवेट होगी कि उसमें दोनों नेताओं के अलावा सिर्फ एक ट्रांसलेटर ही होगा।



Delighted to welcome my friend, President Putin to India. Looking forward to our interactions later this evening and tomorrow. India-Russia friendship is a time tested one that has greatly benefitted our people.@KremlinRussia_E pic.twitter.com/L7IORzRfV9 — Narendra Modi (@narendramodi) December 4, 2025









संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/putin-visit-india-will-boost-indian-economy-increase-trade-and-open-new-markets-pm-modi-will-sign-agreement-and-mous-article-2302120.html]Putin India Visit: पुतिन के आने से भारत की अर्थव्यवस्था को मिलेगा बूस्ट, बढ़ेगा व्यापार, खुलेगा नया बाजार!
अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 8:58 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/world-is-watching-russian-president-vladimir-putin-visit-to-india-foreign-media-reacted-sharply-article-2302040.html]Putin India Visit: व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे पर पूरी दुनिया की नजर! विदेशी मीडिया ने की तीखी प्रतिक्रिया, जानें- किसने क्या कहा
अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 8:32 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/putin-india-visit-modi-putin-friendship-dates-back-25-years-when-gujarat-cm-narendra-modi-signed-agreements-with-russian-president-article-2302072.html]Putin India Visit: मोदी पुतिन का याराना 25 साल पुराना, जब गुजरात के CM नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति के साथ किए थे बड़े समझौते
अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 7:42 PM

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को होने वाली 23वीं भारत-रूस शिखर वार्ता को लेकर बेहतर माहौल बनाने के उद्देश्य से भी ये प्राइवेट डिनर पार्टी आयोजित कर रहे हैं।



दोनों नेताओं के बीच होने वाली बातचीत का मुख्य विषय रक्षा संबंधों को मजबूत करना, भारत-रूस व्यापार को बाहरी दबाव से सुरक्षित रखना और छोटे मॉड्यूलर प्लांट में सहयोग की संभावनाओं की तलाश जैसे मुद्दों पर केंद्रित होगा। ऐसी संभावना है कि इस बैठक पर पश्चिमी देशों की बेहद ही करीबी नजर रहेगी।



रूसी नेता का नई दिल्ली का लगभग 27 घंटे का दौरा इसलिए और भी अहम हो गया है, क्योंकि यह ऐसे समय हो रहा है, जब भारत-अमेरिका संबंधों में तेजी से गिरावट आ रही है। बैठक के बाद दोनों पक्षों के बीच व्यापार के क्षेत्रों सहित कई समझौते होने की उम्मीद है।



दोनों नेताओं के बीच बैठक से पहले शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में पुतिन का औपचारिक स्वागत किया जाएगा।



बैठक हैदराबाद हाउस में होगी, जहां मोदी राष्ट्रपति पुतिन और उनके प्रतिनिधिमंडल के लिए लंच का आयोजन करेंगे और इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा भी होगी।



मामले से परिचित लोगों के अनुसार, पुतिन सुबह राजघाट भी जाएंगे।



बैठक के बाद पुतिन रूसी सरकारी प्रसारक का नया ‘इंडिया चैनल’ भी शुरू करेंगे, जिसके बाद वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से उनके सम्मान में दिए जाने वाले राजकीय भोज में शामिल होंगे।



रूसी नेता के शुक्रवार रात करीब नौ बजे भारत से रवाना होने की संभावना है।



Putin India Visit: मोदी पुतिन का याराना 25 साल पुराना, जब गुजरात के CM नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति के साथ किए थे बड़े समझौते
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
128966
Random