गूगल ईयर-इन-सर्च का 2025 एडिशन सामने आ गया है। Photo- Gemini AI.
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। हर साल की तरह इस बार भी Google ने भारत के लिए अपना Year in Search जारी कर दिया है। ईयर इन सर्च का 2025 एडिशन आ गया है। इसमें ट्रेंडिंग, ओवरऑल AI, और दूसरी कैटेगरी में टॉप ट्रेंडिंग सर्च दिखाए गए हैं। Google ने ट्रेंडिंग सर्च का ‘A से Z’ भी पेश किया है, जिसमें अल्फाबेट का हर अक्षर एक अलग पॉपुलर क्वेरी को दिखाता है। हमारे पास आपके लिए सारी डिटेल्स हैं, आइए जानते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
Google Year in Search 2025: भारत में 2025 के टॉप ट्रेंडिंग सर्च क्या थे?
- IPL
- Google Gemini
- Asia Cup
- ICC Champions Trophy
- Pro Kabbadi League
- Maha Kumbh
- Women’s World Cup
- Grok
- Saiyaara
- Dharmendra
Google का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भारत में सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला टर्म था। दूसरे नंबर पर गूगल जेमिनी रहा, उसके बाद एशिया कप तीसरे, ICC चैंपियंस ट्रॉफी चौथे, प्रो कबड्डी लीग पांचवें, महाकुंभ छठे, विमेंस वर्ल्ड कप सातवें, GROK आठवें, सैयारा नौवें और धर्मेंद्र दसवें नंबर पर रहे।
AI कैटेगरी में गूगल जेमिनी सबसे पॉपुलर
गूगल ने AI से जुड़े टॉप ट्रेंडिंग सर्च भी जारी किए। गूगल Gemini टॉप पर रहा, उसके बाद Gemini AI Photo दूसरे, GROK तीसरे, DeepSeek चौथे, Perplexity पांचवें, Google AI Studio छठे, ChatGPT सातवें, ChatGPT Ghibli Art आठवें, Flow नौवें और Ghibli Style Image Generator दसवें नंबर पर रहा।
भारत में टॉप ट्रेंड्स की बात करें तो, Gemini Trend पहले, Ghibli Trend दूसरे, 3D Model ट्रेंड तीसरे, Gemini Saree ट्रेंड चौथे और Action Figure Trend पांचवें नंबर पर रहा।
यह भी पढ़ें: Google Search 2025: A to Z भारतीयों ने इंटरनेट पर क्या किया सर्च, गूगल ने बताया क्या हुआ ट्रेंड |