IndiGo emergency landing: अधिकारियों ने गुरुवार (4 दिसंबर) को बताया कि सऊदी अरब के मदीना से हैदराबाद जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को बम की धमकी के बाद गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। पुलिस ने बताया कि बम की धमकी के कारण इंडिगो की मदीना-हैदराबाद उड़ान का रूट डायवर्ट कर उसे अहमदाबाद लाया गया। अधिकारी ने बताया कि इमरजेंसी लैंडिंग विमान में बम की सूचना के बाद कराई गई है। विमान को एक यात्री की संदिग्ध गतिविधियों के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबल तुरंत एयरपोर्ट पहुंचे और विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल, मामले की जांच शुरू कर दी गई। पुलिस उपायुक्त (जोन-4) अतुल बंसल ने बताया कि विमान गुरुवार दोपहर करीब 12:30 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। फिर विमान की गहन तलाशी के लिए सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को भी विमान से नीचे उतारा गया।
बंसल ने कहा, “जब उड़ान मदीना से हैदराबाद आ रही थी तो किसी ने इंडिगो को एक ईमेल भेज कर यह दावा किया गया था कि विमान में बम रखा गया है। चूंकि अहमदाबाद सबसे नजदीकी हवाई अड्डा था इसलिए विमान चालक ने एहतियात के तौर पर यहां उतरने का फैसला किया।“
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/putin-india-visit-hyderabad-house-history-once-the-home-of-the-world-s-richest-man-worth-170-rupees-crore-nizam-article-2301679.html]Putin India Visit: जहां होगा पुतिन का स्वागत, कहानी उस हैदराबाद हाउस की, कभी दुनिया के सबसे अमीर आदमी का ₹170 करोड़ का घर अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 3:03 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/modi-govt-of-blocking-meeting-with-putin-rahul-gandhi-big-accusation-ahead-of-the-russian-president-visit-to-india-article-2301607.html]\“सरकार नहीं चाहती कि हम पुतिन से मिलें\“; रूसी राष्ट्रपति के भारत दौरे से पहले राहुल गांधी का बड़ा आरोप, वाजपेयी का किया जिक्र अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 2:02 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/elections/vidhan-sabha-election/west-bengal/west-bengal-tmc-suspends-mla-humayun-kabir-for-calling-for-babri-masjid-rebuilt-mamata-banerjee-anger-over-his-statement-article-2301499.html]West Bengal: बाबरी मस्जिद बनाने की बात करने वाले विधायक हुमायूं कबीर को TMC ने किया सस्पेंड, बयान से ममता भी थीं नाराज अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 12:45 PM
अधिकारी ने बताया कि बम की धमकी की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की सहायता के लिए मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि शुरुआती तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्ध गतिविधियों वाले एक यात्री को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस कार्रवाई जारी है।
इंडिगो की 180 से अधिक उड़ानें रद्द
इस बीच, घरेलू विमानन कंपनी इंडिगो ने गुरुवार को तीन प्रमुख हवाई अड्डों से 180 से अधिक उड़ानें रद्द कर दीं। गुरुग्राम स्थित एयरलाइन अपने पायलटों के लिए उड़ान-ड्यूटी और आराम अवधि के नए नियमों के मद्देनजर अपनी उड़ानों के संचालन के लिए जरूरी चालक दल सदस्यों की व्यवस्था करने को लेकर जूझ रही है। एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, “इंडिगो ने गुरुवार को तीन हवाई अड्डों...मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु.... से 180 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दीं।“
मुंबई हवाई अड्डे पर रद्द होने वाली उड़ानों की संख्या दिन भर में 86 रही। वहीं बेंगलुरु में 41 आगमन उड़ानों सहित 73 उड़ानें रद्द की गईं। इसके अलावा, गुरुवार के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर 33 उड़ानें रद्द की गईं। सूत्र ने कहा, “दिन चढ़ने के साथ रद्द होने वाली उड़ानों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।“
ये भी पढ़ें- \“सरकार नहीं चाहती कि हम पुतिन से मिलें\“; रूसी राष्ट्रपति के भारत दौरे से पहले राहुल गांधी का बड़ा आरोप, वाजपेयी का किया जिक्र
एयरलाइन का ऑन-टाइम परफॉर्मेंस (ओटीपी) छह प्रमुख हवाई अड्डों दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद पर तीन दिसंबर को 19.7 प्रतिशत तक गिर गया, क्योंकि उसे अपनी सेवाओं के संचालन के लिए आवश्यक चालक दल जुटाने को लेकर जूझना पड़ रहा है। यह दो दिसंबर के आंकड़े से लगभग आधे से कम है। उस समय यह 35 प्रतिशत था। |