राशन ले रहे 100 वर्ष से अधिक के 485 बुजुर्गों की हो रही तलाश।  
 
  
 
  
 
जागरण संवाददाता, हरदोई। जनपद में फ्री सरकारी राशन का प्रयोग कर रहे सौ साल के बुजुर्गों की पूर्ति विभाग की ओर से तलाश शुरू की गई हैं,ताकि उनके विषय में सही से जानकारी हो सके और उनका सत्यापन कर नियमित राशन का क्रम जारी रखा जा सके। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
भारत सरकार की ओर से फ्री राशन प्राप्त कर रहे 77676 राशन कार्डों को संदिग्ध मानते हुए उनके सत्यापन के निर्देश दिए हैं। इनमें जनपद में 485 राशन कार्ड धारक ऐसे हैं, जिनकी आयु सौ वर्ष से अधिक हो चुकी है। इन कार्ड धारकों के नाम से फ्री राशन का वितरण किया जा रहा है।  
 
  
 
विभाग ने उनको संदिग्ध मानते हुए, उनका स्थलीय सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। भारत सरकार की ओर से डाटा प्राप्त होने के बाद जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार की ओर से सभी का सत्यापन कराया जा रहा है। इसके लिए सभी पूर्ति निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है।  
 
पूर्ति निरीक्षक सौ साल के ऊपर वाले राशन कार्ड धारकों को तलाश रहे हैं। इसके साथ ही 16 ऐसे कार्ड धारक भी तलाशे जा रहे हैं, जिनकी आयु 18 साल से अधिक हैं और उनका अकेला कार्ड जारी हैं। जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि आधार कार्ड के अनुसार डाटा लिया गया है।  
 
  
 
इनमें कुछ की जन्मतिथि में अंतर हो सकता है। इस कारण वह सूची में आ गए है। ऐसे सभी कार्डों का सत्यापन कराया जा रहा है। उसी अनुसार इन कार्ड धारकों के संबंध निर्णय लिया जा सकेगा।  
 
यह भी पढ़ें- यूपी में पीएम आवास की पात्रता सूची में जोड़े जा रहे नाम, इस तारीख तक कराएं रजिस्ट्रेशन |