सफीदों की गीता कालोनी से पकड़ा बम-पटाखों का जखीरा (File Photo)  
 
  
 
  
 
जागरण संवाददाता, जींद। सीआइए ने सफीदों की गीता कॉलोनी वार्ड नंबर 11 के मकान से पटाखों का जखीरा बरामद किया है। गीता कालोनी निवासी राहुल को 72 किलोग्राम पटाखों के साथ गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। सीआइए के इंचार्ज उप-निरीक्षक राधेश्यम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
 सूचना देने वाले ने बताया था कि गीता कालोनी में राहुल नामक युवक पटाखों का अवैध कारोबार करता है। उसके घर में पटाखे बिक्री के लिए रखे हैं। सूचना पाकर पुलिस ने राहुल के घर में दबिश दी। पुलिस को राहुल के घर से 30 गत्ते के डिब्बे मिले। इनमें अलग-अलग ब्रांड के अलग-अलग प्रकार के पटाखे भरे थे।   
 
  
 
 पुलिस टीम ने जब इनका वजन किया तो यह 72 किलोग्राम पाया। पुलिस ने जब राहुल से लाइसेंस या परमिट दिखाने के लिए कहा तो उसके पास कोई भी लाइसेंस या परमिट नहीं मिला। |