शुभमन गिल बने वनडे के नए कप्तान। फाइल फोटो
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सीनियर मेंस चयन समिति ने अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की आगामी सीरीज के लिए भारत की टीम का एलान किया है। वनडे में एक नए युग की शुरुआत हुई। रोहित की जगह शुभमन गिल को वनडे कप्तान नियुक्त किया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं, श्रेयस अय्यर को उनका उप-कप्तान बनाया गया है। वनडे टीम में सिराज, नितीश कुमार और ध्रुव जुरैल को जगह मिली है। केएल राहुल और ध्रुव जुरैल पर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी होगी।
हार्दिक को नहीं मिली जगह
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि वनडे और टी20 दोनों ही टीम में हार्दिक का नाम नहीं है। वनडे टीम में भी हार्दिक का नाम नहीं है, जबकि एशिया कप में अच्छा करने के बाद उन्हें टी20I टीम में नहीं चुना गया। हालांकि, उन्हें एशिया कप के दौर चोटिल हो गए थे। उसी वजह से वह टीम से बाहर हो गए।
भारत की वनडे टीम:-
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल।
भारत की T20I टीम:-
सूर्यकुमार यादव (C), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (VC), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (WK), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (WK), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।
यह भी पढ़ें- India Squad: रोहित-कोहली की होगी वनडे टीम में वापसी! तिलक की चमक सकती है किस्मत; बुमराह के जोड़ीदार की तलाश |