जागरण संवाददाता, इटावा। सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने एसआईआर को लेकर कहा कि दिल्ली में सत्ता में बैठे लोगों की नीयत ठीक नहीं है इसलिए वे एसआईआर करवा रहे हैं। वे जिला पंचायत सभागार में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
उन्होंने कहा कि 1952 से हर चुनाव के पहले मतदाता सूची का पुनरीक्षण होता था। कभी एसआईआर नहीं हुआ आखिर इसकी जरूरत क्यों पड़ी। बिहार में एसआईआर कराया गया, लेकिन एक भी घुसपैठिया नहीं मिला, फिर भी सत्ता में बैठे लोगों का मुद्दा यही है।
एसआईआर होने के बाद जिन लोगों के वोट नहीं बन पाएंगे तो उनको यह लोग अगर हिंदू है तो नेपाल का बताएंगे और अगर मुसलमान है तो बंगलादेश और पाकिस्तान का बताकर मतदाता सूची से बाहर कर देंगे। उन्होंने जसवंतनगर विधानसभा के एसआईआर प्रभारियों की बैठक भी की और आवश्यक निर्देश भी दिए। |