दिल्ली के राजभवन का नाम बदलकर लोक निवास करने का फैसला लिया गया।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्र सरकार के निर्देश पर राजभवन और राजनिवास के नाम बदले जा रहे हैं। आठ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में यह बदलाव हो गया है। दिल्ली में भी राजनिवास के नाम बदलने की प्रक्रिया चल रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राजभवन और राजनिवास का नाम बदलने के लिए 27 नवंबर को पत्र जारी किया है। इस पत्र में पिछले वर्ष राज्यपालों के सम्मेलन का उल्लेख किया गया है। सम्मेलन में मिले सुझाव के आधार पर यह निर्णय लिया गया है।
दिल्ली उपराज्यपाल कार्यालय से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि गृह मंत्रालय का निर्देश प्राप्त हो गया है। नाम परिवर्तित करने की प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र ही इसे लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी।