सुहावने मौसम में मां वैष्णो के चरणों में नतमस्तक हो रहे भक्त (फोटो: जागरण)  
 
  
 
  
 
संवाद सहयोगी, कटड़ा। वर्तमान में मौसम सुहावना बना हुआ है। इसके बीच श्रद्धालु निरंतर मां वैष्णो देवी भवन की ओर बढ़ रहे हैं। बीते वीरवार रात अचानक मौसम ने करवट बदली और त्रिकुटा पर्वत पर घने बादल छा गए। शुक्रवार तड़के मां वैष्णो देवी भवन से आधार शिविर कटड़ा तक कुछ समय के लिए झमाझम बारिश हुई, जिसके बाद हल्की बारिश जारी रही। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
दिनभर बादलों का जमघट बना रहा और ठंडी हवाएं चलती रहीं, जिससे कटड़ा से चलने वाली हेलीकाप्टर सेवा अधिकांश समय स्थगित रही। हालांकि, श्रद्धालुओं को बैटरी कार सेवा और रोपवे जैसी सुविधाएं लगातार मिलती रहीं और उन्होंने इन सेवाओं का लाभ उठाया। मां वैष्णो देवी की यात्रा में कमी के कारण श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।  
 
  
 
मौसम में अचानक हुए बदलाव को देखते हुए मां वैष्णो देवी के सभी मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल, श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग और सीआरपीएफ के अधिकारी तैनात हैं, जो यात्रा पर निगरानी रख रहे हैं। कटड़ा के बाजारों में श्रद्धालुओं की कमी के कारण वीरानी छाई हुई है और व्यापारी वर्ग श्रद्धालुओं का इंतजार कर रहा है।  
 
दीपावली पर्व के बाद मां वैष्णो देवी की यात्रा में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है, जिसका व्यापारी वर्ग बेसब्री से इंतजार कर रहा है। दो अक्टूबर को 18,348 श्रद्धालुओं ने यात्रा की थी, जबकि तीन अक्टूबर को शाम 4 बजे तक लगभग 9,200 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवा लिया था। श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। |