deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

विजय माल्या पर बैंक का कितना लोन, सरकार का जवाब आते ही भगोड़े ने क्यों की रिटायर्ड जज से जांच की मांग?

LHC0088 2025-12-2 18:09:26 views 111

  

विजय माल्या से बैंक का रिकॉर्ड वित्तीय नुकसान 6,848.28 करोड़ था।



नई दिल्ली। सरकार ने लोकसभा में 15 भगोड़ो की लिस्ट जारी की है। जिसके बाद भगोड़े विजय माल्या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट पर पोस्ट किए जा रहा है। विजय माल्या ने सरकार के जारी आंकड़ों के बाद रिटायर्ड जज से जांच तक की मांग कर दी है। ऐसे में आखिर सरकार ने क्या आंकड़ा जारी किया है और विजय माल्या गुस्से में क्यों है? आइए समझते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सरकार ने आंकड़ो में क्या कहा

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के लोकसभा में दिए गये डेटा के मुताबिक विजय माल्या से SBI के 10,814.54 करोड़ रुपये वसूले जा चुके हैं। विजय माल्या से बैंक का रिकॉर्ड वित्तीय नुकसान 6,848.28 करोड़ था, यानी रिकवरी मूलधन से कहीं अधिक रही। हालांकि उन्हें वन टाइम सेटलमेंट (OTS) को मंजूरी नहीं दी गई।

वहीं बैंक ऑफ बड़ोदा, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक, Punjab & Sind Bank और यूनियन बैंक की किंगफिशर से जुड़े खातों में वसूली हुई है। जैसे Bank of Baroda ने 494 करोड़ के लोन पर 995 करोड़ की वसूली की है और Bank of India ने 565 करोड़ के लोन पर 974 करोड़ की वसूली की है। हालांकि एक भी बैंक ने OTS को स्वीकार नहीं किया है।
क्र.सं.बैंक का नामबैंक को कुल वित्तीय हानिअब तक वसूली हुई राशि
1Bank of Baroda1,341.87995.55
2Bank of India1,556.81974.38
3Central Bank of India313.4460.8
4Indian Overseas Bank286.58245.32
5Punjab & Sind Bank (Consortium)140.7488.27
6Punjab National Bank324.52946.17
7State Bank of India11960.05 (सबसे बड़ी)10,814.54
8UCO Bank707.6518.59
9Union Bank of India848.55451.31
कुल17,479.1615,094.93

विजय माल्या ने क्या कहा

विजय माल्या ने बैक टू बैक दो पोस्ट की हैं। जिसमें एक में लिखा था कि भारत सरकार और सरकारी बैंक मुझे और जनता को कब तक धोखा देते रहेंगे? वित्त मंत्री संसद में कह रहे हैं कि मुझसे 14,100 करोड़ रुपये वसूले गए। बैंक कह रहे हैं कि 10,000 करोड़ रुपये वसूले गए। दोनों आंकड़ों 4,000 करोड़ रुपये का अंतर है? अब, वित्त राज्य मंत्री संसद को बता रहे हैं कि मुझ पर अभी भी 10,000 करोड़ रुपये बकाया हैं, जबकि बैंकों का दावा है कि मुझ पर 7,000 करोड़ रुपये बकाया हैं। वसूल की गई राशि का कोई लेखा-जोखा या जमा विवरण नहीं है। सच जानने के लिए एक रिटायर्ड जज की नियुक्ति क्यों नहीं की गई, खासकर जब मेरा लोन 6203 करोड़ रुपये था। मेरे लिए भी यह बहुत दयनीय स्थिति है।

  


How long will the GOI and PSU Banks hoodwink me and the public. Finance Minister says to Parliament that Rs 14,100 crores recovered from me. Banks say Rs 10,000 crores recovered. What about the difference of Rs 4,000 crores ? Now, MOS tells Parliament that I still owe Rs 10,000… — Vijay Mallya (@TheVijayMallya) December 1, 2025


एक दूसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, वित्त राज्य मंत्री द्वारा संसद में प्रस्तुत वक्तव्य के अनुसार, मुझसे कुल वसूली 15094.93 करोड़ रुपये है, जो दिसंबर 2024 में संसद में वित्त मंत्री द्वारा बताए गए आंकड़े से लगभग 1,000 करोड़ रुपये अधिक है। कोई स्पष्टीकरण या लेखा विवरण क्यों नहीं?

यह भी पढ़ें: SC से मुकेश अंबानी की कंपनी को नहीं मिली राहत, CJI ने रिजेक्ट की याचिका, RIL को देना होगा जुर्माना
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

No related threads available.

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
128346
Random