हैदराबाद मेट्रो में 20 ट्रांसजेंडर्स की नियुक्ति। फोटो - X
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हैदराबाद मेट्रो ने एक अनोखी पहल करते हुए 20 ट्रांसजैंडर्स को नौकरी पर रखा है। सभी को सुरक्षाकर्मचारी के रूप में नियक्त किया गया है। इस कदम के लिए हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड (HMRL) की जमकर सराहना हो रही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
HMRL ने सभी ट्रांसजेंडर्स को पहले ट्रेनिंग दी और प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें सोमवार से नियुक्ति दे दी गई है। उन्हें कुछ मेट्रो स्टेशन समेत मेट्रो ट्रेन की सुरक्षा के लिए नियुक्त किया गया है। इससे महिल सुरक्षा में भी इजाफा होने की संभावना है।
रोज 5 लाख लोग करते हैं यात्रा
हैदराबाद मेट्रो रेल को देश की सबसे आधुनिक शहरी ट्रांसिट सिस्टम में गिना जाता है। हैदराबाद में 3 मेट्रो कॉरिडोर के साथ 57 स्टेशन मौजूद हैं, जिसमें हर दिन लगभग 5 लाख के आसपास लोग सफर करते हैं। इनमें महिलाओं की संख्या 30 प्रतिशत के लगभग होती है। उनकी सुरक्षा और आत्मविश्वास को ध्यान में रखते हुए HMRL ने यह फैसला लिया है।
तेलंगाना सरकार का सपना
HMRL के निदेशक सरफराज अहमद के अनुसार, 20 ट्रांसजेंडर्स की नियुक्ति हैदराबाद मेट्रो परिवार के लिए गर्व की बात है। यह सुरक्षाकर्मियों से कहीं ज्यादा है। इससे न सिर्फ सामाजिक सशक्तिकरण सुनिश्चित होगा, बल्कि तेलंगाना सरकार के समावेशी समाज की परिकल्पना को भी बल मिलेगा।
मेट्रो सुरक्षाकर्मियों के तौर पर ट्रांसजेंडर्स की भर्ती में तेलंगाना सरकार का भी अहम योगदान है। पिछले साल तेलंगाना सरकार ने ट्रांसजेंडर्स को सार्वजनिक क्षेत्रों में तैनात करने की मुहिम शुरू की थी।
यह भी पढे़ं- Maharashtra Local Body Election 2025: LIVE: महाराष्ट्र में निकाय चुनाव के लिए वोटिंग जारी, पोलिंग बूथ पर लगी लंबी लाइन |