शनिवार शाम को तिगड़ी एक्सटेंशन के बी-ब्लॉक में चार मंजिला इमारत में लगी थी भीषण आग। जागरण
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। तिगड़ी एक्सटेंशन के बी ब्लाक में चार मंजिला मकान में लगी आग में चार लोगों की मौत हो गई थी। बुरी तरह झुलस चुके दो शवों की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। दोनों शव सफदरजंग अस्पताल की माेर्चरी में रखे गए हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
स्थानीय लोगों के मुताबिक अज्ञात शव दुकान में जूते की खरीदारी करने आए लोगों के हो सकते हैं। पुलिस के मुताबिक नजफगढ़ में तेजपुर रोड स्थित डिफेंस कालोनी के रहने वाले रामदीन, मंगलो और महेंद्र दोस्त हैं। शनिवार को तीनों तिगड़ी एक्सटेंशन में थे। शाम के समय सत्येंद्र उर्फ जिमी (मृतक) की दुकान पर जूते खरीदने पहुंचे थे।
जब आग लगी तो तीनों में एक बच गया और दो आग में फंस गए। बचे हुए तीसरे व्यक्ति ने पुलिस या परिवार से संपर्क नहीं किया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। उसके मिलने पर ही दोनों शवों की शिनाख्त हो सकेगी। |