deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

GPS Spoofing: दिल्ली और कई दूसरे बड़े एयरपोर्ट के पास फ्लाइट्स को किया गया गुमराह, ससंद में सरकार ने किया कंफर्म

cy520520 2025-12-1 22:47:27 views 739

पिछले एक साल में दिल्ली और भारत के कई दूसरे बड़े एयरपोर्ट्स के पास ऑपरेट करने वाली फ्लाइट्स में GPS स्पूफिंग और GNSS इंटरफेरेंस के मामले सामने आए हैं। यह खुलासा 1 दिसंबर को सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने राज्यसभा में एक लिखित जवाब में किया। उन्होंने रिपोर्ट की गई घटनाओं के स्केल और इस समस्या को दूर करने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी बताया।



इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री ने कहा कि नवंबर 2023 में डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने GPS जैमिंग या स्पूफिंग के किसी भी मामले की रिपोर्ट करना जरूरी किया था। इसके बाद से देश के अन्य बड़े एयरपोर्ट्स से रेगुलर रिपोर्ट मिल रही हैं। इनमें कोलकाता, अमृतसर, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट शामिल हैं।



नायडू, MP एस निरंजन रेड्डी की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब दे रहे थे। नायडू ने कहा कि नई दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) आ रहीं कुछ फ्लाइट्स ने GPS स्पूफिंग की रिपोर्ट की थी। यह समस्या रनवे 10 पर सैटेलाइट-बेस्ड लैंडिंग प्रोसीजर का इस्तेमाल करते समय सामने आई। उन्होंने कहा कि इन फ्लाइट्स के लिए कंटिंजेंसी प्रोसीजर एक्टिवेट किए गए थे। दूसरे रनवे पर कन्वेंशनल ग्राउंड-बेस्ड नेविगेशन सिस्टम का इस्तेमाल करने वाली फ्लाइट्स पर कोई असर नहीं पड़ा।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/west-bengal-sir-despite-having-no-fingers-this-woman-blo-completed-99-percent-of-her-work-article-2298658.html]हाथ की उंगलियां न होने के बावजूद बंगाल की इस महिला BLO ने SIR का 99% काम किया पूरा
अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 6:06 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/student-suicide-news-another-btech-student-from-kiit-commits-suicide-three-case-lives-within-a-year-article-2298629.html]Student Suicide News: KIIT के एक और बीटेक छात्र ने की आत्महत्या! एक साल के अंदर 3 स्टूडेंट ने दी जान
अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 5:34 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/west-bengal-polls-news-they-will-do-politics-of-corpses-cpm-leader-salim-attacks-tmc-and-bjp-article-2298589.html]\“वे लाशों की पॉलिटिक्स करेंगे\“; पश्चिम बंगाल में CPM नेता सलीम का TMC और BJP पर हमला
अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 4:57 PM

क्या है GPS स्पूफिंग



GPS स्पूफिंग में गलत लोकेशन सिग्नल को भेजकर असली नेविगेशन डाटा को बदल दिया जाता है। यह ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें कोई व्यक्ति या डिवाइस नकली GPS सिग्नल भेजकर किसी मोबाइल, व्हीकल, ड्रोन, प्लेन या किसी भी GPS-बेस्ड सिस्टम को गलत लोकेशन पर भरोसा करने के लिए मजबूर कर देते हैं। प्लेन के मामले में GPS स्पूफिंग से प्लेन गुमराह किया जाता है। प्लेन को लगता है कि वह किसी दूसरी जगह है, जबकि हकीकत में वह अपनी असली लैंडिंग लोकेशन से कुछ किलोमीटर दूर ही होता है।



PM मोदी के \“ड्रामा\“ अटैक से बिफरा विपक्ष, कांग्रेस, सपा और TMC ने किया पलटवार



GNSS (Global Navigation Satellite System) इंटरफेरेंस के खतरे को मैनेज करने के लिए DGCA ने नवंबर 2023 में एक एडवाइजरी सर्कुलर जारी किया था। 10 नवंबर, 2025 को एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) जारी किया गया। यह खास तौर पर IGIA के आसपास GPS स्पूफिंग की घटनाओं की रियल-टाइम रिपोर्टिंग के लिए है। SOP के मुताबिक, जब भी GPS का कोई अजीब व्यवहार पता चले, तो पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को 10 मिनट में रिपोर्ट करना होगा। पायलटों को स्थान और रूट की जानकारी देनी होगी।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
127105