नई दिल्ली। भारत के औद्योगिक उत्पादन में अक्टूबर महीने में पिछले वर्ष की तुलना में तेज गिरावट देखने को मिली है। यह कमी बिजली उत्पादन और खनन में गिरावट के कारण आई है। स्टैटिस्टिक्स मिनिस्ट्री के सोमवार को जारी डेटा के मुताबिक, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) 0.4% रहा। सितंबर में आईआईपी में 4% की बढ़ोतरी हुई थी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस महीने में धीमी वृद्धि का कारण दशहरा, दीपावली और छठ सहित कई त्यौहारों के कारण कार्य दिवसों की कम संख्या हो सकती है।
अक्टूबर में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर 1.8% रही, जबकि खनन और बिजली उत्पादन में क्रमशः 1.8% और 6.9% की गिरावट आई।बयान में कहा गया है कि अक्टूबर में कम मांग और इससे हुए बिजली उत्पादन में गिरावट का कारण कई राज्यों में विस्तारित वर्षा ऋतु और आरामदायक परिवेशीय तापमान था।