Kanpur tantrik murder case: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में तंत्र-मंत्र के नाम पर रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां के शिबली इलाके की एक मजार के पास 26 साल के युवक की लाश मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। बता दें कि मृतक युवक का नाम राजाबाबू है, जो आरशदपुर गांव का रहने वाला है।
पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडे ने बताया कि मृतक युवक अपनी शादीशुदा एक्स गर्लफ्रेंड को वापस पाने के लिए एक नीलू नाम के तांत्रिक से संपर्क करता है, जिसके बाद उसने तांत्रिक को 36 हजार रुपये दिए थे। वहीं, राजाबाबू ने वशीकरण का काम हो जाने के बाद, डेढ़ लाख रुपये और देने की बात कही थी।
ज्यादा पैसे मांगने पर तांत्रिक ने की हत्या
संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/supreme-court-refuses-to-extend-deadline-for-uploading-waqf-property-details-on-umeed-portal-shock-to-muslims-article-2298354.html]वक्फ रजिस्ट्रेशन की डेडलाइन बढ़ाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, Umeed पर 6 दिसंबर तक डिटेल्स अपलोड करना अनिवार्य अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 3:04 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/opposition-furious-over-pm-modi-drama-attack-congress-sp-and-tmc-hit-back-article-2298309.html]PM मोदी के \“ड्रामा\“ अटैक से बिफरा विपक्ष, कांग्रेस, सपा और TMC ने किया पलटवार अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 2:41 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/parliament-winter-session-2025-kiren-rijiju-vs-mallikarjun-kharge-heated-debate-in-rajya-sabha-over-jagdeep-dhankhar-article-2298219.html]Parliament Winter Session 2025: \“अपमान करने के लिए किस भाषा का इस्तेमाल\“; धनखड़ को लेकर संसद में सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस अपडेटेड Dec 01, 2025 पर 2:50 PM
पुलिस के अनुसार, तांत्रिक नीलू ने “वशीकरण की अंतिम रस्म” पूरी करने के बहाने 24 नवंबर की शाम राजाबाबू को अपने गांव बुलाया। रास्ते में दोनों ने शराब खरीदी और फिर पास के एक सुनसान मैदान में पहुंच गए। यहीं नीलू ने मंत्र–तंत्र का दिखावा शुरू किया और कथित तौर पर राजाबाबू से एक पत्र भी लिखवाया। इसी दौरान नीलू ने उससे और पैसे की मांग कर दी, जिसके बाद दोनों के बीच तीखा विवाद छिड़ गया। झगड़ा इतना बढ़ा कि नीलू ने गुस्से में राजाबाबू के सीने पर चाकू से कई वार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सीसीटीवी फुटेज से आरोपी का पता चला
इसके बाद, तांत्रिक नीलू ने राजाबाबू के हाथ में हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार थमा दिया। साथ ही एक पत्र लिखकर और उसकी एक्स गर्लफ्रेंड की एक तस्वीर उसके शव पर रख दी। ताकि लोगों को लगे कि इसने आत्महत्या की है। लेकिन सीसीटीवी फुटेज से मामले की सच्चाई खुल गई। जिसमें नीलू को राजाबाबू के साथ देखा गया। इसके बाद पुलिस ने नीलू को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने तांत्रिक को किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले जांच में सहयोग नहीं कर रहा था और वो केस को गलत दिशा में ले जाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन बाद में उसने हत्या की बात कबूल कर ली। बता दें कि हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी जब्त कर लिया गया है।
SP ने बताया कि जादुई विद्या और पैसे की लालच में यह अपराध किया गया है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज जमा कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कई कामों के लिए लोग विशीकरण का इस्तेमाल करते हैं। जो की गलत है। ऐसी घटनाएं ज्यादा सामने नहीं आती हैं।
यह भी पढ़ें: Mumbai: \“बंदूक की नोक पर उतरवाए कपड़े\“! कारोबारी महिला ने एक फार्मा कंपनी के बॉस पर लगाए गंभीर आरोप |