search

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को बताया वनडे का सबसे महान बल्लेबाज, साउथ अफ्रीकी कोच को भी दिखा दिया आईना

Chikheang 2025-12-1 04:37:34 views 737
  

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली की तारीफ में पढ़े कसीदे



पीटीआई, नई दिल्ली: महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने रविवार को विराट कोहली को अब तक का सबसे महान वनडे क्रिकेटर बताया और कहा कि इस भारतीय दिग्गज के शतकों का विश्व रिकॉर्ड इस प्रारूप में उनके बेजोड़ कद को दिखाता है।  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

कोहली ने रविवार को अपना 52वां वनडे अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया जिसमें उन्होंने 120 गेंद पर 135 रन की पारी खेली। गावस्कर ने जियोस्टार से कहा कि मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई शक है। मेरा मतलब है कि यह सिर्फ मैं नहीं सोचता हूं। मुझे लगता है कि जो लोग उनके साथ और उनके विरुद्ध खेले हैं वे सभी इस बात से सहमत हैं कि वह वनडेप्रारूप में सबसे महान हैं। उन्होंने कहा कि देखिए, आपने 52 शतक बनाए हैं। यह आपको बहुत ऊपर ले जाता है, ऐसा कह सकते हैं।
पोंटिंग ने भी माना था लोहा

भारत के पूर्व कप्तान ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया के रिकीपोंटिंग ने भी कोहली की काबिलियत को माना था। गावस्कर ने कहा कि मैंने अभी सुना कि रिकीपोंटिंग ने कहा कि उन्होंने जिन्हें देखा है उनमें कोहलीवनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ हैं। मेरा मतलब है कि जब कोई ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कहता है कि कोहली सबसे अच्छे हैं तो मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बहस की गुंजाइश है। हर कोई इस बात से सहमत होगा कि किसी ऑस्ट्रेलियाई से तारीफ मिलना बहुत कम होता है। गावस्कर ने कहा कि सचिनतेंदुलकर के 49 वनडे शतक के लंबे समय के रिकार्ड को पार करना कोहली को अलग पहचान दिलाता है।
वह थोड़ा बहक गए थे

गावस्कर ने दक्षिण अफ्रीका के कोच शुकरी कोनराड की भारत पर विवादित \“घुटने पर लाने\“ वाली टिप्पणी को \“गलत सलाह\“ वाली टिप्पणी बताया। उन्होंने कहा कि यह एक गलत सलाह वाली टिप्पणी हो सकती है गलत समय, गलत जगह। मुझे उम्मीद है कि अगली बार मीडिया से बात करते हुए वह इस पर बात करेंगे। मुझे नहीं लगता कि माफी मांगने की जरूरत है। मैं निजी तौर पर माफी में विश्वास नहीं रखता।

गावस्कर ने कहा कि लेकिन इसे मानना और इसकी भरपाई करना सभी को मंजूर होगा। ऐसी चीजें होती हैं। जोश में आकर आप बहक सकते हैं और कुछ ऐसा कह सकते हैं जो थोड़ा अधिक हो जाए। पिछले 30 वर्षों में भारतीय और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के बीच मजबूत रिश्तों को देखते हुए मुझे लगता है कि वह बस यह साफ कर सकते हैं कि वह थोड़ा बहक गए थे।

यह भी पढ़ें- IND vs SA: \“मैं 37 का हूं, रिकवरी का टाइम चाहिए\“, विराट कोहली ने रांची में शतक ठोकने के बाद क्यों कहा ऐसा?

यह भी पढ़ें- IND vs SA: विराट कोहली के बाद कुलदीप यादव ने मचाया कोहराम, भारत ने साउथ अफ्रीका को पटका
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
152515

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com