deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

GDP growth : Q2 में भारत की इकोनॉमी छह तिमाहियों में सबसे ज़्यादा तेजी से बढ़ी, 8.2% रही GDP ग्रोथ रेट

cy520520 2025-11-28 21:47:22 views 552

GDP growth for Q2FY26 : 28 नवंबर को जारी डेटा के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था ने लगातार तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। जुलाई-सितंबर तिमाही में देश की विकास दर छह तिमाहियों में सबसे ज़्यादा 8.2 फीसदी पर रही है। जबकि पिछली तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट 7.8 फीसदी रही थी। यह आंकड़ा इकोनॉमिस्ट्स के बीच मनीकंट्रोल द्वारा कराए गए पोल के अनुमान से ज़्यादा रहे। इस पोल में 7.3 फीसदी ग्रोथ का अनुमान लगाया गया था।





इसके अलावा आज आया आंकड़ा RBI के 7 फीसदी के अनुमान के से भी बेहतर रहा है। ग्रोथ में लगातार बने मोमेंटम से यह संभावना बढ़ जाती है कि FY26 में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 7 फीसदी के करीब रह सकती है, बशर्ते कि इकोनॉमी की अंदरूनी मजबूती दूसरी छमाही में भी बनी रहे।





  





मनीकंट्रोल के सर्वे में शामिल इकोनॉमिस्ट को उम्मीद है कि पूरे साल की ग्रोथ एवरेज 6.9 फीसदी रहेगी। वहीं, आरबीआई ने 6.8 फीसदी ग्रोथ का अनुमान लागाया है। तमाम एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि ग्रोथ के लिहाज तीसरी तिमाही भी बेहतर रहेगी। तीसरी तिमाही को 22 सितंबर को लागू हुए GST रेट में कटौती के बाद कंजम्प्शन में हुई बढ़ोतरी से सपोर्ट मिलेगा।





IMF ने अपनी ताजा स्टाफ कंसल्टेशन रिपोर्ट में, फिस्कल फैक्टर्स को कंट्रोल में रखते हुए हाई ग्रोथ बनाए रखने की सरकार की कोशिशों की तारीफ की है और कहा है कि ग्लोबल अनिश्चितता के बावजूद घरेलू डिमांड भारत के विकास का आधार बनी हुई है।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/economy/imf-expects-6-6-percent-indian-economy-growth-in-fy26-says-gst-cut-has-boosted-economy-article-2294715.html]IMF ने FY26 में इंडिया की ग्रोथ 6.6% रहने की उम्मीद जताई, कहा-जीएसटी घटने से इकोनॉमी को फायदा
अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 10:59 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/inspection-raj-to-end-niti-aayog-proposes-to-abolish-licenses-and-permits-article-2293916.html]\“इंस्पेक्टर राज\“ का होगा खात्मा, नीति आयोग ने लाइसेंस और परमिट खत्म करने का रखा प्रस्ताव
अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 10:24 AM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/news/markets/parliaments-winter-session-is-set-to-introduce-major-reforms-including-bills-to-increase-fdi-in-insurance-and-private-participation-in-nuclear-energy-2292392.html]संसद के शीतकालीन सत्र में बड़े रिफॉर्म की तैयारी, इंश्योरेंस में FDI बढ़ाने और परमाणु ऊर्जा में निजी भागीदारी बढ़ाने के बिल होंगे पेश
अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 6:35 PM



  





जीडीपी आंकड़ों पर एक नजर





Q2 GDP ग्रोथ 8.2 फीसदी पर रही है। हालांकि इसके 7.4% रहने का अनुमान था। वहीं, पिछले साल की समान तिमाही में ये आंकड़ा 5.6% था। Q2 GVA ग्रोथ पिछली तिमाही के 7.6% से बढ़कर 8.1% फीसदी पर रही है। वहीं, तिमाही आधार पर Q2 GDP ग्रोथ 7.8% से बढ़कर 8.2% पर रही है। सालाना आधार पर Q2 GVA ग्रोथ 5.8% से बढ़कर 8.1% पर रही है।





दूसरी तिमाही में नॉमिनल GDP तिमाही आधार पर 8.8% से घटकर 8.7% पर रही है। वहीं, सालाना आधार पर ये  8.3% से बढ़कर 8.7% पर रही है। वहीं, नॉमिनल GDP ग्रोथ 8% के अनुमान के मुकाबले 8.7% रही है।





दूसरी तिमाही में ट्रेड,होटल ग्रोथ सालाना आधार पर 6.1% से बढ़कर 7.4% पर, माइनिंग ग्रोथ -0.4% से बढ़कर -0.04% फीसदी पर कंस्ट्रक्शन ग्रोथ 8.4% से घटकर 7.2% फीसदी पर, इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ 3% से बढ़कर 4.4% फीसदी पर मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ 2.2% से बढ़कर 9.1% फीसदी पर और एग्री ग्रोथ 4.1% से घटकर 3.5% फीसदी पर रही है।





इस अवधि में Fin,रियल एस्टेट ग्रोथ 7.2% से बढ़कर 10.2% पर, पब्लिक एडमिन & सर्विसेस ग्रोथ बढ़कर 9.7% पर, Pvt फाइनल कंजम्पशन ग्रोथ बढ़कर 7.9% फीसदी पर, Govt फाइनल कंजम्पशन ग्रोथ घटकर 2.7% पर, ग्रॉस फिक्सड कैप फॉर्मेशन बढ़कर 7.3% पर, एक्सपोर्ट ग्रोथ सालाना आधार पर 3% से बढ़कर 5.6% पर, इंडस्ट्रीज ग्रोथ 3.8% से बढ़कर 7.7% पर और सर्विसेस ग्रोथ 7.2% से बढ़कर 9.2% फीसदी पर रही है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: casino extreme login Next threads: fishing chair
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
126502