बीजेपी नेता ने राहुल को जान से मारने की दी धमकी   
 
नई दिल्ली: 26 सितंबर की रात एक क्षेत्रीय चैनल के लाइव डिबेट में केरल बीजेपी के नेता पिंटू महादेव ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी। लद्दाख हिंसा को लेकर चल रही बहस के बीच पिंटू महादेव ने राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें 'सीने में गोली मार दी जाएगी।' जिसके बाद सियासी पारा हाई हो गया और अब इस मामले में तमाम नेताओं की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी की असलियत बताते हुए कहा कि वोट चोरी के खुलासे से घबराई हुई बीजेपी अब राहुल गांधी जी को जान से मारने की धमकी दे रही है   
 
 
 
 
तो वहीं शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राऊत ने बीजेपी पर हल्लाबोलते हुए कहा कि मैं काफी पहले से कह रहा हूं राहुल गांधी के ऊपर हमले की साजिश रची जा रही है   
इस पुरे मामले में अब कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है...और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि हिंसा भड़काने की एक बेशर्मी भरी कार्रवाई में महादेव ने खुलेआम घोषणा की कि ‘राहुल गांधी के सीने में गोली मारी जाएगी’ यह न तो जुबान फिसली है और न ही लापरवाही से कही गई अतिशयोक्ति। यह विपक्ष के नेता और भारत के अग्रणी राजनेताओं में से एक को एक सोची-समझी और खौफनाक जान से मारने की धमकी है।  बता दें ये कोई पहला मामला नहीं है जब राहुल गांधी को ऐसी धमकी दी गई हो। बीजेपी नेताओं की तरफ से पहले भी ऐसे विवादित बयान दिए गए हैं।    
 
 
 
 
बीजेपी के पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने भी खुलेआम धमकी देते हुए कहा था कि राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ।   
इसके बावजूद आज तक उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया। अब देखना ये होगा कि इस बार क्या बीजेपी कोई कार्रवाई करेगी।    
   
 
  
 
 
  
Deshbandhu Desk  
 
 
 
KeralaRahul GandhiCongressBJP MLA 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Next Story |