अडानी से जुड़े मामले में सहारा पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, दायर की याचिका    
 
नई दिल्ली। एक वक्त में देश के चंद अरबपतियों में शामिल सुब्रत राय की मौत के बाद से उनका सहारा समूह मुश्किलों से गुजर रहा है और अपने कर्ज चुकता करने के लिए अडानी समूह के भरोसे हो गया है। सहारा इंडिया कमर्शियल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एसआईसीसीएल) ने महाराष्ट्र में एम्बी वैली और लखनऊ में सहारा शहर समेत विभिन्न संपत्तियों को अडानी प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड को बेचने की अनुमति के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।    
 
 
 
 
हाल ही में दाखिल इस याचिका पर संभवतः 14 अक्टूबर को सुनवाई होगी। अधिवक्ता गौतम अवस्थी की ओर से दायर याचिका में सुप्रीम कोर्ट से सहारा समूह की संपत्तियों को बेचने की अनुमति मांगी गई है। याचिका में कहा गया कि एसआईसीसीएल और सहारा समूह बड़ी कठिनाई से अपनी कुछ चल और अचल संपत्तियां बेच पाए। इसकी आय को सेबी-सहारा रिफंड खाते में जमा कर दिया गया है।   
याचिका में कहा गया है, "दिवंगत सुब्रत रॉय के परिवार के सदस्य सहारा समूह के दैनिक व्यावसायिक संचालन और प्रबंधन में शामिल नहीं थे। हालांकि, निवेशकों के हितों की रक्षा करने की परिवार के सदस्यों की इच्छा को ध्यान में रखते हुए, सहारा समूह ने निर्णय लिया है कि सहारा समूह की परिसंपत्तियों को अधिकतम मूल्य पर और शीघ्रता से बेचा जाए ताकि इस न्यायालय की ओर से पारित आदेशों का पालन किया जा सके, सहारा समूह की देनदारियों का निर्वहन किया जा सके। अब 14 तारीख को इस पर क्या फैसला आता है ये देखना होगा।   
 
 
  
 
 
  
Deshbandhu Desk  
 
 
 
Adani GroupGautam Adani 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Next Story |