deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

यूपी में सपा ने एसआईआर की निगरानी के लिए जिलों में लगाए प्रभारी, 40 नेताओं को सौंपी जिम्मेदारी

LHC0088 2025-11-28 13:06:51 views 350

  



राज्य ब्यूरो, लखनऊ। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर सतर्कता बरत रही सपा ने अब अपने 40 बड़े नेताओं को इसकी निगरानी का जिम्मा सौंपा है।

इनको एक से दो जिलों का प्रभारी बनाया गया है और आवंटित जिलों में चल रही प्रक्रिया की रिपोर्ट मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए हैं। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खुद गणना फार्म भरा और एक्स पर पोस्ट कर सभी से फार्म भरने की अपील की। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव को इटावा व बदायूं, अवधेश प्रसाद को अयोध्या, बलराम यादव को आजमगढ़, विशंभरर प्रसाद निषाद को बांदा व फतेहपुर, इंद्रजीत सरोज को प्रयागराज और कौशांबी, राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन को आगरा व हाथरस, राम अचल राजभर को वाराणसी, नीरज पाल को बागपत, लालजी वर्मा को अंबेडकरनगर, हरेंद्र मलिक को मुजफ्फरनगर व सहारनपुर का प्रभारी बनाया गया है।

पार्टी नेता राजीव राय, डा. मधु गुप्ता, कमाल अख्तर, ओमप्रकाश सिंह, अभिषेक मिश्रा आदि को भी जिम्मा दिया गया है। निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने प्रभार वाले जिलों में विधानसभावार भ्रमण कर एसआईआर के लिए प्रपत्र वितरण की स्थिति, उनके जमा होने और अपलोड होने की स्थिति का विवरण तैयार करें।

तरकश

‘मिशन-2027’ की तैयारी में जुटे साइकिल वाले भैयाजी

सूची की सफाई के काम पर खूब ताल ठोक रहे हैं। केसरिया वालों से लेकर आयोग वालों तक पर तो तीर साध ही रहे हैं, घर-घर जाने से परेशानी जता रहे ड्यूटी वालों के जख्मों को भी सहला रहे हैं। हर रोज उनकी पीड़ा की आवाज को बुलंदी देने में जुटे हैं। कभी साहब लोगों द्वारा दबाव देने की बात तो कभी समय की कमी की दुहाई।

अब जान जाने के मामलों के बाद तो सीधे करोड़ की सहायता वाली बात कह रहे हैं और खुद सहायता का हाथ बढ़ाकर पूरी नब्ज थामने की कोशिश में हैं। आखिर पीडीए का दम भरने वाले भैयाजी के लिए अब पी का मतलब पीड़ित भी तो है। अब ड्यूटी से पीड़ित, चुुनाव में भैयाजी का कितना साथ देंगे यह तो नतीजे बताएंगे लेकिन भैयाजी को तो उनका वोट पक्का ही लग रहा है।

यह भी पढ़ें- SIR in UP: एसआईआर में दो बार फॉर्म भरने पर क्या हो सकती है कार्रवाई? डीएम ने कर दिया क्लियर
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

No related threads available.

LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1210K

Credits

Forum Veteran

Credits
127055